Sandeep Singh Controversy : हरियाणा के खेल विभाग में जूनियर महिला एथलीट कोच ने छेड़छाड़ और टीशर्ट फाड़ने का आरोप चंडीगढ़ के राज्यमंत्री संदीप सिंह पर लगाया है, जिसके बाद उन्होंने साल के पहले दिन 1 जनवरी को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। महिला एथलीट्स द्वारा पहले भी ऐसे हैरेसमेंट के आरोप लगते रहे हैं, पर ये केस अपने आप में अलग है, क्योंकि ये आरोप सिर्फ राज्यमंत्री नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कैप्टन संदीप सिंह, जिन्हें फ्लिकर सिंह के नाम से भी जाना जाता है उनपर लगा है। लोग हैरान हैं, कि इतनी बड़ी पर्सनालिटी जिनकी लाइफ से लोग इंस्पायर होते हैं, उनपर ये आरोप (Sandeep Singh Controversy) कैसे। अगर आप नहीं जानते संदीप सिंह कौन है तो आपको जानना चाहिये।
सूरमा फिल्म संदीप की लाइफ से है इंस्पायर
संदीप सिंह वही शख्सियत है, जिनपर कुछ साल पहले एक मूवी बनी थी, जिसका नाम सूरमा है। इसमें एक्टर दलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह की भूमिका निभाई थी। फिल्म में तापसी पन्नू भी थीं। संदीप सिंह कोई आम शख्सियत नहीं संदीप को शुराआती स्पोर्ट्स के दिनों में कमर में गोली लग गई थी, ट्रेन में एक पुलिस वाला अपनी बंदूक साफ कर रहा था उस वक्त ये हादसा हुआ था, जिसके बाद संदीप कई महीनों तक उठ नहीं पाए थें।
लोग संदीप की लाइफ जर्नी से होते हैं इंस्पायर
लेकिन अपनी आत्मशक्ति से जो कमबैक संदीप ने किया वो आज भी लोगों के लिए मिसाल है। संदीप की कहानी ने कई लोगों को इंस्पायर किया था, जो आदमी बेड से उठ तक नहीं पाता था। उस आदमी ने अपनी इच्छाशक्ति से सबका मुंह बंद कर दिया। संदीप ने पहली बार चुनाव लड़ा और उन्हें खेल मंत्री बना दिया गया। पर अब एक महिला कोच ने संदीप पर गंभीर आरोप (Sandeep Singh Controversy) लगाए हैं, जिसके बाद देश स्तब्द है।
महिला कोच ने संदीप सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
आरोप लगने के बाद संदीप सिंह ने अपने पद से ये कहकर इस्तीफा दिया कि उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है, क्योंकि इससे उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरे मामले की जांच हो और जांच के बाद ये क्लीयर हो जाएगा कि मैं निर्दोष हूं या वो महिला कोच। महिला का आरोप (Sandeep Singh Controversy) है कि संदीप इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर उसे मैसेज करते थे, मिलने को बुलाया करते थे। डॉक्यूमेंट साइन करने के बहाने बुलाया और हैरेसमेंट किया।
संदीप सिंह ने कहा – इमेज खराब करने की हो रही कोशिश
महिला का ये भी आरोप है कि बात न मानने पर महिला का ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद महिला गृहमंत्री के पास गई, जांच पड़ताल शुरु हुई और 1 जनवरी को संदीप सिंह ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया। संदीप ने कहा है कि ये जांच निश्पक्षता से हो और उस महिला का भी बैकग्राउंड चेक किया जाए। ताकि पता चल जाए कि वो महिला गलत है या मैं। ये मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जो भी हो, ये काफी दुर्भाग्य की बात है कि एक महान खिलाड़ी के ऊपर ऐसे गंभीर आरोप लग रहे हैं, और अगर ये आरोप सही साबित हुए तो उससे भी बड़ा दुर्भाग्य होगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.