Hardoi Prisoner : योगी राज में माफिया-गैंगस्टरों का जो हाल हो रहा है, वो किसी से छिपा नहीं है। आलम ये है कि एनकाउंटर के डर से बदमाश, लुटेरे खुद पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दे रहे है। पुलिस एनकाउंटर के खौफ से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहां इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए गए कैदी (Hardoi Prisoner) ने पुलिस के साथ वापस जेल जाने से ही इंकार कर दिया, और जमकर बवाल काटा। पुलिस से लिखकर मांगा और गंगा मइया की कसम खाने को कहा कि गोली नहीं मारोगे।
CM योगी ने न जाने कौन सी बूटी सुंघा दी है
UP के हरदोई जेल से इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए गए एक कैदी (Hardoi Prisoner) ने एनकाउंटर के डर से पुलिस के साथ वापस जेल जाने से ही इंकार कर दिया। कैदी का नाम रिजवान है। उस पर अपनी पत्नी के ऊपर एसिड फेंकने का आरोप है। कैदी अस्पताल से जेल वापस न जाने की बात पर अड़ गया और कहने लगा- सीएम योगी ने न जाने कौन सी बूटी सुंघा दी है कि ये पैर पर ही गोली मारते हैं।
लिखकर दो, गंगा मइया की कसम खाओ गोली नहीं मारोगे
कैदी (Hardoi Prisoner) का हाई वोल्टेज ड्रामा देख आस पास खड़े लोगों और पुलिस को भी हंसी आ गई। रिजवान मांग करने लगा कि पहले लिखकर दो कि गोली नहीं मारोगे, तब साथ चलूंगा। गंगा मईया को देखकर कहो कि गोली नहीं मारूंगा। काफी समझाने के बाद भी रिजवान नहीं माना तो कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे भरोसा दिलाया।
पत्नी पर एसिड फेंकने का है आरोप
आज तक में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार, कैदी रिजवान ने साल 2014 में अपनी पत्नी नाजरा बेगम पर एसिड फेंक दिया था। इससे वह बुरी तरह झुलस गई थी। पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने बाद में रिजवान को जमानत दे दी थी, पर वह बाद में फरार हो गया, जिसके बाद कोर्ट ने रिजवान के खिलाफ गैर जमानी वारंट जारी कर दिया।
5 महीने पहले किया था सरेंडर
पांच महीने पहले ही रिजवान ने पुलिस के डर से खुद ही सरेंडर कर दिया था। दरअसल, रिजवान को किडनी की बीमारी है, जिसके चलते उसे अस्पातल में डायलिसिस के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज में लाया गया था, पर रिजवान को पुलिस एनकाउंटर का इतना डर था कि उसने डायलिसिस कराने से भी इंकार कर दिया, और बार बार बस यही कहने लगा कि ये लोग मेरा एनकाउंटर कर देंगे।
वायरल हो रहा वीडियो
पुलिस वालों के बार-बार समझाने के बाद भी वह KGMU अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। बाद में उसे कोतवाली पुलिस की जीप में बैठाकर जिला जेल लेकर आया गया। सोशल मीडिया पर कैदी का ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं, और कुछ ने तो कहा- बदमाशों में पुलिस का ये डर उन्हें अच्छा लगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.