Urdustan : कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कश्मीर को भारत से अलग कर लोकतांत्रिक गणराज्य उर्दुस्तान (Urdustan) बनाने की साजिश रची थी। ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस के जरिए से पन्नू का पहला एजेंडा भारत को विभाजित करना है। वह भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित करना चाहता है।
Urdustan बनाने की बड़ी साजिश
ANI की नई रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पन्नू का इरादा एक अलग मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना (Urdustan) के लिए देश की मुस्लिम आबादी को भड़काने का है। वह कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए कश्मीर के लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए एक्टिव रुप से काम कर रहा है। एजेंसी ने अपने डोजियर में दावा किया है कि पन्नू ने युवाओं को अलगाववादी आंदोलन में शामिल होने के लिए उकसाया और उन्हें पंजाब में खालिस्तान समर्थक नारे वाले भड़काऊ पोस्टर लगाने और इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया।
पन्नू पर अलग अलग राज्यों में 16 मामले दर्ज
इससे पहले जांच एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा था कि चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट पन्नू लॉ फर्म चलाता है। न्यूयॉर्क और केलिफोर्निया में उसकी लॉ फर्मों का कार्यालय है। पन्नू पर दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में 16 मामले दर्ज हैं।
बब्बर खालसा अलग अलग देशों में फैला रहा आतंकी नेटवर्क
खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा दुनिया भर के दशों में अपना नेटवर्क फैला रहा है। यह संगठन अलग अलग देशों में बसे खालिस्तान समर्थकों की मदद से अपने महत्वपूर्व सदस्यों और तड़ीपार आतंकियों को बसाने की कोशिश कर रहा है। उसने गैंगस्टरों और खालिस्तान समर्थकों को एक साथ लाते हुए आतंकी गैंगस्टर नेटवर्क बनाया है। गैंगस्टर खालिस्तान समर्थकों के लिए टारगेट किलिंग में शूटरों का काम कर रहे हैं। बदले में उन्हें बॉर्डर पार से हाइटेक हथियार मिलते हैं।
वान्टेड खालिस्तानी आतंकी करणवीर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
प्रेस ट्रस्ट के अनुसार, इंटरपोल ने सोमवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। खूफिया सूत्रों के अनुसार, माना जाता है कि करणवीर पाकिस्तान में छिपा हुआ है। इंटरपोल के मुताबिक, 38 साल का करणवीर सिंह मूल रुप से पंजाब के कपूरथला जिले का रहने वाला है। करणवीर भारत में वान्टेड आतंकी है। उस पर कई मामले दर्ज हैं।
आतंकी लखबीर के सहयोगियों के 48 ठिकानों पर छापेमारी
पंजाब पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान की सीमा से लगे फिरोजपुर जिले में खालिस्तान समर्थक आतंकी लखबीर सिंह के सहयोगियों के 48 ठिकानों पर छापेमारी की। मक्खू, मल्लांवाला, जीरा, तलवंडी भाई और मुदकी में छापेमारी के दौरान 12 लोगों से घर में ही पूछताछ की गई।
Must Read – NIA ने जारी की 19 खालिस्तानी आतंकियों की List ! जानिए कौन-किस देश से कर रहा ऑपरेट
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.