Gujrat Valsad Auto driver : हमारा देश महिला सशक्तिकरण की बात करता है इस पर काम भी कर रहा है, पर कुछ महानुभाव ऐसे भी हैं, जिन्हें ये नागवार हो जाता है कि एक महिला उनके बराबरी में कैसे खड़ी हो सकती है। सोशल मीडिया पर एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऑटो ड्राइवर (Gujrat Valsad Auto driver) एक महिला ऑटो ड्राइवर से बहस करते हुए अपने पैंट की जिप खोलता है, और कहता है पुलिस वालों से डरता नहीं। फिर क्या वीडियो वायरल हुआ पुलिस के पास भी पहुंचा। पुलिस ने ऐसा काम किया कि ऑटो ड्राइवर जीवन भर नहीं भूलेगा।
मामला गुजरात के वलसाड जिले के वापी का है, ये घटना 29 मई की है पर वीडियो वायरल 1 जून को हुआ। आरोपी ऑटो ड्राइवर का नाम है आरिफ मोहम्मद अबुशाद सैय्यद (Gujrat Valsad Auto driver), जो ऑटो चलाता है। वापी के गीतानगर में सवारी को लेकर आरिफ की एक महिला ऑटो ड्राइवर से बहस हो गई। वायरलल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरिफ महिला ऑटो ड्राइवर के सामने अपनी पैंट खोलने लगता है। ये भी कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती।
आरिफ ये भी कहता है कि पुलिस कोई बहुत बड़ी तोप नहीं है। आस-पास मौजूद लोग आरिफ को समझाते भी हैं, पर वो सुनता नहीं। महिला ने पूरे कांड का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस भी हरकत में आई और आरिफ को अरेस्ट कर लिया। फिर आया आरिफ भौकालिया का नया वीडियो, पुलिस के साथ। अरेस्ट करने के बाद पुलिस आरिफ को घटना वाली जगह लेकर गई। उसे सार्वजनकि रूप से माफी मंगवाया, उठक बैठक भी कराया।
माफी मांगने के बाद आरिफ (Gujrat Valsad Auto driver) का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रिपोर्टर आरिफ से पूछती है- वलसाड पुलिस के लिए अब क्या कहना है? सुना आपकी पतलून चार बार गिली हो गई। क्या फिर से किसी महिला के साथ छेड़छाड़ करेंगे। क्या फिर से पुलिस को चैंलेज करेंगे? आरिफ जवाब में सिर झुकाए बस नहीं-नहीं कहता है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.