Gonda Woman : उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक महिला (Gonda Woman) को उसके पति ने व्हाट्सएप से तीन तलाक दे दिया, क्योंकि उसने अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी। महिला का नाम तरन्नुम है और उसके पति का नाम मोहम्मद राशिद है, जो साउदी अरब में काम करता है। राशिद किडनी दान करने के कारण तरन्नुम से नाराज था।
NRI पति ने मांगे 40 लाख
इतना ही नहीं तरन्नुम के पति मोहम्मद राशिद ने उससे 40 लाख रुपये की मांग की है। जब तरन्नुम ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने 30 अगस्त को वाट्सएप से मैसेज कर के उसे तीन तलाक दे दिया। तरन्नुम और राशिद की शादी 20 साल पहले हुई थी, लेकिन बाद में राशिद काम के लिए सऊदी अरब चला गया।
भाई की जान बचाने को बहन ने दी अपनी किडनी
Gonda woman donated kidney to her brother
तरन्नुम और राशिद के कोई बच्चे नहीं है, और उसका आरोप है कि राशिद ने दूसरी शादी भी कर ली है। तरन्नुम के भाई, मोहम्मद शाकिर, किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उनका मुंबई में इलाज चल रहा था। उनकी जान बचाने के लिए तरन्नुम ने करीब पांच महीने पहले अपनी एक किडनी दान करने के लिए सर्जरी कराई थी।
किडनी ट्रांसफ्लांट के बाद तरन्नुम गोंडा (Gonda Woman) में अपने ससुराल लौट आई, जहां उसका उसके पति के साथ विवाद बढ़ गया, जिसके बाद राशिद ने व्हाट्सएप के जरिए उसे तीन तलाक दे दिया। घटना के बाद तरन्नुम अपने माता-पिता के साथ रहने को मजबूर है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने कन्फर्म किया है की मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read – Pakistani Girl Laiba : भीख मांग-मांगकर लड़की ने मलेशिया में खरीद लिया दो फ्लैट और कार !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.