Lucknow Airport : लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को मस्कट से अंडरवियर में सोना छिपाकर ला रहे दो तस्करों को पकड़ा है। दोनों के पास 7.39 किलो सोना बरामद हुआ है। बाजार में इसकी कीमत करीब 4.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। खास बात तो ये है कि पकड़ा गया सोना पेस्ट के फॉर्म में था।
ओमान के मस्कट में लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सोमवार रात सलाम एयरलाइंस के फ्लाइट नंबर OV 795 में कस्टम टीम ने तलाशी शुरु की। इस दौरान अफसरों को दो संदिग्ध लोग दिखे। दोनों को टीम ने हिरासत में लेकर तलाशी शुरु की तो उनके पास 7.39 किलो सोना (गोल्ड पेस्ट) बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों तस्कर का नाम धनंजय कुमार यादव और सलमान अली है।
कस्टम (Lucknow Airport) के सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान दोनों के अंडरवियर की तलाशी ली गई। तस्कर पेस्ट की तरह सोने को अपनी जांघों के बीच चिपका कर लाए थे। धनंजय के पास से 3.710 और समलान के पासे 3.680 किलो सोना बरामद हुआ है। दोनों सोने से जुड़े दस्तावेज भी नहीं दिखा सके।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.