Gold Nanoparticles : स्वर्ण नैनो कण (स्वर्ण भस्म) बढ़ती उम्र का असर रोकने में सक्षम है। ये हमारा नहीं, बल्की यूरोप के रिसर्चर्स का यह दावा है। आयुर्वेद में दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों में स्वर्ण भस्म के इस्तेमाल का उल्लेख है, लेकिन अब यूरोप में हुए रिसर्च ने भी इसके असर की पुष्टि की है।
फ्रांस के पेरिस यूनिवर्सिटी के रिसर्च में दावा किया गया है कि स्वर्ण नैनो कण (Gold Nanoparticles) त्वचा को न सिर्फ बाहरी संक्रमणों से बचाते हैं, बल्कि वे बढ़ती उम्र के प्रभावों को रोकने में भी सक्षम हैं। आयुर्वेद में इसे ‘स्वर्ण भस्म’ कहा जाता है। साइंस जर्नल एल्सेवियर में पब्लिश्ड रिसर्च के अनुसार सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों, प्रदूषण और सिगरेट के धुएं आदि से चेहरे की नर्म त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचती है, क्योंकि इनका सीधा असर चेहरे पर पड़ता है।
जब इन सभी कारणों से त्वचा की एपिडर्मल और फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को नुकसान पहुंचती है तो स्किन में सूखापन, संक्रमण, सूजन का खतरा बढ़ने लगता है, लेकिन स्वर्ण नैनो कण से युक्त सौंदर्य उत्पाद (Beauty Products) इन कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाते हैं।
एमिल आयुथवेदा के निदेशक डॉ संचित शर्मा बताते हैं कि- यह अध्ययन भारतीय भारतीय आयुर्वेद की महत्ता (Importance of Ayurveda) पर मुहर लगाता है। देश में ऐसे उत्पादों को युवा पीढ़ी अपना रही है, जिनमें स्वर्ण के नैनो कणों (Gold Nano Particles) का प्रयोग हुआ हो। स्पार्कलिंग गोल्ड फेस वाश एक ऐसा भारतीय उत्पाद है, जिसमें 24 कैरेट के नैनोकण मिलाए गए हैं।
Gold Nanoparticles के फायदे
- स्वर्ण भस्म बाहरी संक्रमणों से बचाता है, कोशिकाओं को मजबूती भी देता है
- आयुर्वेद में पहले से ही स्वर्ण भस्म (Gold Nanoparticles) की क्षमताओं का वर्णन मिलता है
- इसके आधार पर भारत में इससे युक्त उत्पादों की काफी मांग है
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts