Chitrakote Waterfall : न्यू जेनेरेशन्स में गेम्स और स्मार्टफोन चलाने का एडिक्शन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कभी-कभी हम ऐसे मामले भी देख-सुन लेते हैं। जहां पेरेंट्स के मना करने पर बच्चे खुद को मारने या मरने पर भी उतारू हो जाते हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है जहां, एक लड़की को उसके घरवालों ने फोन ज्यादा इस्तेमाल करने से डांटा तो लड़की ने झरने (Chitrakote Waterfall) से छलांग लगा दी। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के का है। बस्तर में चित्रकोट झरना (Chitrakote Waterfall) है। घटना 18 जुलाई की शाम का है। लड़की का नाम सरस्वती मौर्या है जो बस्तर में एक होटल में काम करती है। एडिशनल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस नवोदिता पाल के अनुसार, सरस्वती ज्यादातर समय फोन इस्तेमाल करती रहती थी। उसके इस आदत से घरवाले उसे अक्सर डांटा भी करते थे।
घटना वाले दिन भी सरस्वती को घरवालों ने फोन चलाने को लेकर डांट लगाई थी। घरवालों की डांट से नाराज लड़की चित्रकोट झरने (Chitrakote Waterfall) (जिसे मिनी नियाग्रा फॉल भी कहा जाता है) से कूदने चली गई। सरस्वती जब झरने से कूदने की कोशिश कर रही थी तो वहां कुछ पर्यटक और लोग भी मौजूद थें, उनमें से एक ने घटना का वीडियो भी बना लिया।
वीडियो में सुना जा सकता है कि लोग सरस्वती को झरने में छलांग लगाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, पर उसने किसी की नहीं सुनी और झरने से कूद गई। वाटरफॉल (Chitrakote Waterfall) की ऊंचाई करीब 90 फीट है। लगातार हो रही बारिश के चलते इंद्रावती नदी का जलस्तर भी काभी बढ़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, छलांग लगाने के कुछ देर बाद सरस्वती खुद को बचाने के लिए तैरकर किनारे की तरफ आने लगी। मौके पर मौजूद गांव वालों ने सरस्वती के पास पहुंचकर उसे बाहर निकाल लिया और बचा लिया। चौकी प्रभारी तामेस्वर चौहान ने मीडिया को बताया कि झरने के पास गांव वाले नाव लेकर सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। उन्होंने वक्त रहते सरस्वती को बाहर निकाल लिया।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.