Geetika Srivastava : भारत ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान पहली बार महिला राजनयिक को सौंपी है। गीतिका श्रीवास्तव भारतीय उच्चायोग की नई प्रभारी होंगी। वह इस वक्त विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रुप में कार्यरत हैं। गीतिका (Geetika Srivastava) सुरेश कुमार की जगह लेंगी, जिनके नई दिल्ली लौटने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, गीतिका (Geetika Srivastava) जल्द ही इस्लामाबाद में अपना कार्यभार संभालेंगी। वह 2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। गीतिका 2007 से 2009 के बीच चीन में भारतीय दूतावास में सेवाएं दे चुकी हैं। वह मंदारिन भाषा भी जानती हैं। इस्लामाबाद में भार के उच्चायुक्त की जिम्मेदारी अब तक किसी महिला को नहीं मिली है।
श्रीप्रकाश पाकिस्तान में भारत के पहले उच्चायुक्त थे। अगस्त 2019 में केंद्र ने अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था। बौखलाए पाकिस्तान ने भारत का राजनायिक दर्जा घटा दिया था। इसके बाद से इस्लामाबाद और नई दिल्ली में उच्चायोगों का नेतृत्व प्रभारी करते हैं।
1947 के बाद से पहली बार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1947 यानी भारत की आजादी के बाद से पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन की कमान पुरुष अधिकारियों के पास ही रही है। ये पहली बार है जब भारत की ओर से PM मोदी की सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कमान किसी महिला अधिकारी (Geetika Srivastava) को सौंपी है। इससे पहले पाकिस्तान में पहले भी भारत की तरफ से महिला राजनयिकों की तरफ से नियुक्ति हुई है. पर उन्हें सर्वोच्च जिम्मेदारी नहीं मिली थी।
Read Also – Modi-Xi Jinping Meet : पहले खुद किया मिलने की रिक्वेस्ट, अब मुकर गया चीन !
कौन हैं Geetika Srivastava
IFS ऑफिसर गीतिका श्रीवास्तव इस वक्त विदेश मंत्रालय के इंडो-पेसिफिक डिवीज़न की प्रभारी हैं। ये डिवीजन दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (ASEAN), इंडियन ओशियन रिम एसोसिएशन (IORA), फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आईलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) और इंडो-पेसिफिक क्षेत्र के दूसरे निकायों को देखती है।
इससे पहले गीतिका (Geetika Srivastava) इंडियन ओशियन रीजन के डिवीजन की भी निदेशक रह चुकी हैं। गीतिका ने चीन में भारतीय दूतावास में साल 2007 से 2009 के बीच अपनी सर्विस दी है। गीतिका कोलकाता के पासपोर्ट ऑफिस में भी काम कर चुकी हैं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..