NC Asthana Controversial Tweet :सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने वाले पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच रविवार को नए संसद भवन से तीन किलोमीटर दूर चली खींचा तानी को पूरे देश ने देखा। अब इन धरना देने वाले पहलवानों के खिलाफ एक्स IPS ऑफिसर ने विवादित ट्वीट किया है। इनका नाम है NC अस्थाना (NC Asthana), जिन्होंने अपने ट्वीट में धरने दे रहे पहलवानों को गोली मारने की बात कह दी। इतना ही नहीं, पोस्टमार्टम टेबल पर मिलने तक की बात कह दी। अब Ex आईपीएस ऑफिसर का ये ट्वीट वायरल हो रहा और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे।
दरअसल, पहलवान बजरंग पूनिया ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा था- हमें गोली मार दो, इसी बयान पर NC अस्थाना (NC Asthana) का रिएक्शन आया है। बजरंग पूनिया के गोली मारने वाले बयान की एक नयूज को शेयर करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी ने लिखा-
‘ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ालिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर!’
इस ट्वीट के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एक और ट्वीट किया- जिसमें उन्होंने लिखा-
‘कुछ मूर्खों को पुलिस के गोली मारने के अधिकार के विषय में शंका है। अंग्रेजी पढ़ सकते हों तो अखिलेश प्रसाद के केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ लें। जो अनपढ़ नहीं पढ़ सकते हैं उन्हें नेक सलाह है कि इस अधिकार की परीक्षा न लें। बेवजह बीवियां विधवा होंगी और बच्चे अनाथ! औक़ात में रहें’
कौन हैं पूर्व IPS NC अस्थाना
पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ NC अस्थाना (NC Asthana) केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके पहले अस्थाना BSF और CRPF में ADG के पद पर भी रहे हैं। NC अस्थाना के Twitter Bio के अनुसार, उनकी 51 किताबें और 265 रिसर्च पेपर और आर्टिकल पब्लिश हो चुके हैं।
2021 में अस्थाना ने पुलिस ब्रुटैलिटी एंड टॉर्चर पर बुक लिखी थी- The Print के अनुसार- इसी के छह महीने बाद अस्थाना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ पुलिसवाले कस्टडी में कुछ लड़कों को लाठी से पीट रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अस्थाना ने लिखा था- अत्यंत ही मनोहारी दृश्य! सुन्दर, अतीव सुन्दर! हेकड़ी ऐसे ही निकलती है! उनके इस ट्वीट पर भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी।
बात करें पहलवानों पर किए गए विवादित ट्वीट की तो- नेटिजन्स ने अस्थाना को उनके ऐसा लिखने और सोच पर अपना रिेएक्शन दिया है। एक ने लिखा- ये भाषा है एक रिटायर्ड IPS ऑफिसर की, विनेश फोगाट ने सही तो कहा है देश बदल रहा है, वैसे कितने लोगों पर गोली चला सकते हो आप ?
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.