Facebook Followers : फेसबुक पर अचानक से यूजर्स के फॉलोअर्स (Followers) बिना किसी कारण कम हो गए। इस चीज से परेशान यूजर्स ट्वीटर पर इसकी शिकायत भी कर रहे हैं और फेसबुक (Facebook) से सवाल पूछ रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। आम से लेकर सेलेब्स तो छोड़िया फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के भी फॉलोअर्स 119 मिलियन से घटकर 9,996 रह गए। फेमस राइटर तसलीमा नसरीन ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से फेसबुक पर हजारों फॉलोअर्स को खोने की शिकायत की है।
इस गड़बड़ी पर काम कर रही कंपनी
कंपनी ने इस गड़बड़ के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उसने कहा कि इस प्रॉब्लम को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। फेसबुक पर फॉलोअर्स का घटना कोई नई इशु नहीं है। कभी कभी किसी Bug की वजह से भी ऐसी दिक्कत होती है। कभी खुद फेसबुक आपके फॉलोवर्स को घटा देता है। ऐसा अक्सर फेक अकाउंट के बारे में पता लगाने के लिए होता है। पर इतने बड़े नंबर्स में फॉलोअर्स का घट जाना ये कुछ अजीब है।
मेटा के स्पोक्सपर्सन ने PTI को बताया है कि, हम जानते हैं कि कुछ लोगों को उनके फेसबुक प्रोफाइल पर इनकन्सिस्टेंट फॉलोअर्स दिखाई दे रहे हैं। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। वहीं बुधवार देर रात इस प्रॉब्लम को ठीक कर दिया गया मार्क जुकरबर्ग की प्रोफाइल पर वापस से पहले की तरह 119 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स शो करने लगे हैं।
फेक ऐप्स के कारण भी होती है ऐसी गड़बड़ी
बता दें, कुछ दिनों पहले ही फेसबुक ने अपने यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि 402 से अधिक ऐप, जिसमें- गेमिंग, फोटो एडिटिंग, वीपीएन, राशिफल और अन्य कैटेगरीज़ के कई ऐप मैलिशियस पाए गए हैं। कंपनी पहले ही Google और Apple से इन मैलिशियस ऐप्स को अपने ऐप स्टोर से हटाने के लिए कह चुकी है। 402 में से, Android पर लगभग 355 ऐप्स और iOS पर 47 ऐप्स हार्मफुल हैं।
Twitter पर मीम्स और सवाल करने लगे यूजर्स
वहीं कुछ यूजर्स ने ट्वीटर पर इससे जुड़े मीम्स (Memes) शेयर करने और एक दूसरे से सवाल पूछने शुरु कर दिये। एक यूजर ने लिखा- ‘फेसबुक पर फॉलोअर्स में अचानक कमी के बारे में कई दोस्तों की पोस्ट देखी . यह तकनीकी खराबी है या कुछ और’? वजह कुछ भी हो फॉलोअर्स के अचानक घटने से लोग काफी हैरान परेशान दिख रहे हैं।