Flight Lieutenant Shivangi Singh : राफेल फाइटर विमान (Rafale Fighter Plane) उड़ाने वाली पहली और एकमात्र महिला पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह (Lieutenant Shivangi Singh) ने गुरुवार को विमान उड़ाने का अपना अनुभव बताया। शिवांगी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की टुकड़ी का हिस्सा थीं, जिसने फ्रांस में ओरियन युद्ध अभ्यास में भाग लिया था।
वर्तमान में शिवांग सिंह राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला लड़ाकू पायलट (Lieutenant Shivangi Singh) हैं और पंजाब के अंबाला में स्थित एयर फोर्स के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में, फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने बताया- ‘मैंने हर कदम पर कुछ नया सीखा, चाहे वह मिग -21 बाइसन विमान उड़ाना हो या राफेल लड़ाकू विमान।’
2017 में ज्वाइन किया एयर फोर्स
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह (Lieutenant Shivangi Singh) 2017 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुईं और उन्हें भारतीय वायुसेना के महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच में शामिल किया गया। 2020 में कड़े सेलेक्शन प्रोसेस के बाद राफेल पायलट के रूप में चुने जाने के बाद शिवांगी सिंह राफेल उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं।
राफेल उड़ाने से पहले शिवांगी ने मिग-21 बाइसन विमान उड़ाया था।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी ने फ्रांस में ओरियन अभ्यास में भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व किया। इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर शिवांगी ने कहा- ‘यह एक शानदार अनुभव था जहां मुझे विभिन्न देशों के लड़ाकू पायलटों से मिलने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि उन्हें अन्य देशों की महिला पायलटों के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला, जो उनके लिए सीखने का एक बड़ा अवसर था।
राफेल जेट का पहला जत्था 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंचा, जिसमें पिछले साल दिसंबर में फ्रांस से 36 भारतीय वायु सेना (IAF) के राफेल फाइटर जेट उतरे थे।
राफेल फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह वाराणसी की रहने वाली हैं। वाराणसी के फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के पास उनका परिवार रहता है। शिवांगी सिंह के पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह हैं और उनकी मां का नाम सीमा सिंह है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह के दो भाई हैं, जिनके नाम मयंक और शुभांशु हैं और एक बहन का है जिनका नाम हिमांशी सिंह है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.