Delhi Tis Hazari Court : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार की दोपहर को फायरिंग की घटना सामने आई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के दो गुटों के बीच किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाईं। हालाँकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस मौके (Delhi Tis Hazari Court) पर मौजूद है और स्थिति कंट्रोल में है। ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के किसी कोर्ट में इस तरह दिन दहाड़े फायरिंग हुई है। इससे पहले भी रोहिणी और साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना हो चुकी है।
साकेत कोर्ट में महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग
दिल्ली के साकेत कोर्ट में इसी साल अप्रैल में एक फायरिंग की घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच एक शख्स ने महिला पर 3-4 राउंड गोली चला दी थी। महिला के पेट में गोली भी लगी थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि महिला पर गोली चलाने वाला एक वकील था जिसकी सदस्यता बार काउंसिल ने रद्द कर दी थी। ये भी पता चला था कि महिला को आरोपी ने किसी केस को लेकर 25 लाक रुपये दिए थे, जिसे वो वापस मांग रहा था, पर महिला ने रुपये नहीं वापस नहीं दिए थे।
रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में 22 अप्रैल 2022 में फायरिंग हुई थी। कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और वकील के बीच सुरक्षा जांच को लेकर हुई कहासूनी बढ़ गई थी, जिसके बाद कोर्ट में फायरिंग हो गई। फायरिंग से कोर्ट में हड़कंप मच गई थी। इस बवाल में 2 वकीलों को भी गोली लगी थी।
इतना ही नहीं दिल्ली को रोहिणी कोर्ट में IED भी ब्लास्ट हो चुका है। कोर्ट के के कमरा नंबर 102 में हुई ब्लास्ट से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भारत भूषण नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ क दौरान पुलिस को बताया कि उसने जानबूझ कर कोर्ट में IED ब्लास्ट किया था। क्योंकि वो अमित वशिष्ठ नाम के अपने अपोनेंट वकील को मारना चाहता था, जो सुनवाई के दौरान उस वक्त कोर्ट में मौजूद रहा।
तीसहजारी कोर्ट में फायरिंग
बात करें, आज यानी 2 जुलाई 2023 को तीसहजारी कोर्ट (Delhi Tis Hazari Court) में हुए फायरिंग के बारे में तो शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर के लगभग 1:35 बजे पीएस सब्जी मंडी में गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के दो अलग-अलग गुटों ने कथित तौर पर हवा में फायरिंग की है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। माहौल भी सामान्य है।
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर (Delhi Tis Hazari Court) में गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए कहा- मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की भी जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी थे या नहीं। उन्होंने कहा अगर हथियार लाइसेंसी था भी तो कोई भी वकील कोर्ट परिसर के अंदर या आस पास इस तरह हथियार का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles