Jaffar Sadiq Arrested : 2,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले से जुड़े तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जफर सादिक को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए एनसीबी (Narcotics Control Bureau) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत दिल्ली में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन जब्त किए गए थे।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड तक फेला है Jaffar Sadiq का नेटवर्क
NCB के साथ दिल्ली पुलिस 2 सप्ताह से अधिक समय से सादिक की तलाश कर रही थी। तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर सादिक को हाल ही में डीएमके ने पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। वह डीएमके के NRI विंग के चेन्नई पश्चिम उप आयोजक थे। NCB ने जफर सादिक (Jaffar Sadiq) को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया है।
सादिक के पहले पकड़े गे तीनों आरोपियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 50 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन जब्त किया गया। स्वास्थ्य मिश्रण पाउडर और सूखे नारियल जैसे खाद्य उत्पादों में छिपाकर हवाई और समुद्री कार्गो के माध्यम से इन ड्रग्स की तस्करी की जाती थी।
न्यूजीलैंड सीमा शुल्क और ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कि दोनों देशों में बड़ी मात्रा में स्यूडोएफ़ेड्रिन भेजा जा रहा है, एनसीबी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।
YOU MAY ALSO READ : आपको भी नहीं पता होगी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़ी ये 10 बातें !
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts