Tejas 2 Seater Aircraft : हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बुधवार को भारतीय वायुसेना को पहला एलसीए तेजस 2 सीटर विमान (Tejas 2 Seater Aircraft) सौंप दिया है। बेंगलुरू मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि टू सीटर वाले इस विमान में भारतीय वायुसेना की प्रशिक्षण जरूरतों को पूरा करने की सभी कैपेबिलिटी है। अगर सेना को जरूरत पड़ी तो यह खुद को लड़ाकू विमान की भूमिका में भा ढाल लेगा।
Tejas 2 Seater Aircraft की खासियत
- एलसीए तेजस दो सीटों वाला लाइट वेट का विमान है। यह हर मौसम में काम करने वाला 4th और 5th जेनेरेशन के बीच का विमान है
- यह तेजस मार्क 1 और मार्क 1A लड़ाकू विमान के साथ एचएएल तेजस के तीन प्रोडक्ट मॉडलों में से एक है
- विमान की लंबाई 13.2 मीटर, चौड़ाई 8.2 मीटर और ऊंचाई 4.4 मीटर है
- विमान अधिकतम गति मैक 1.6 है और यह 50 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। इसमें हथियारों के लिए 9 हार्ड प्वाइंट है
- तेजस विमान के 50% स्पेयर पार्ट्स यानी मशीनरी भारत में ही तैयार हुए है
- Tejas 2 Seater Aircraft में इजराइल के EL/M-2052 रडार लगाया गया है। इससे यह एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक कर उन पर निशाना लगा सकता है
- Tejas 2 Seater Aircraft में कम जगह यानी 460 मीटर के रनवे पर टेकऑफ करने की क्षमता है
- इसका वजन 6500 किलो है। यह फाइटर जेट सुखोई, राफेल, मिराज और मिग से वजन में हल्का है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट व सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की मौजूदगी में एलसीए 2 सीटर का अनावरण, रिलीज टू सर्विस (RSD) सिग्नलिंग आउट सर्टिफिकेट को सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एचएएल ने कहा कि भारतीय वायु सेना में तेजस (Tejas 2 Seater Aircraft) के ट्रेनर वर्जन का शामिल होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस वर्जन को बेहतर बनाने के लिए भारत कई सालों से काम कर रहा है।
तेजस के ट्रेनर का उपयोग भारतीय वायु सेना के पायलटों को ट्रेन्ड करने के लिए किया जाएगा। इससे विमानन उद्योग में स्वदेशी क्षमताओं को विकसित करने की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। एचएएल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ओर यह एक पहल है। इसी के साथ अब भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो क्षमताओं का निर्माण कर अपने देश को सुरक्षित कर सकते हैं। तेजस की निर्माता कंपनी एचएएल ने इसे मील का पत्तथर बताया है।
सेनाओं के स्वदेशीकरण पर एक कदम और बढ़ी सरकार
सैन्य मामलों में विभाग ने गुरुवार को पांचवी स्वदेशीकरण लिस्ट जारी की है। लिस्ट में 98 चीजें शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जारी की गई लिस्ट में हाई कॉम्प्लेक्स सिस्टम, सेंसर, हथियार व गोला बारूद शामिल है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि ये सभी वस्तुएं रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 202 के प्रविधानों के तहत स्वदेशी कंपनियों से खरीदी जाएंगी।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार लिस्ट में शामिल वस्तुओं में फ्यूचरिस्टिक इंफैंट्री, कॉम्बैट व्हीकल, सेना के लिए 25 km तक के 2 किलोग्राम पेलोड ले जा सकने वाले रिमोट्ली पायलेटेड एयर बोर्न व्हीकल्स, मीडियम अपग्रेड लो एंड्यूरेंस क्लास टैक्टिकल ड्रोन है।
सेना को इलेक्ट्रिक लाइट व्हीकल, आर्टिलरी के लिए मीडियम रेंज प्रेसिजन किल सिस्टम, टैंक टी-90 एस/एसके को क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को लिस्ट में जगह दी है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.