FD Rate up to 7.4% : भारतीय रिजर्व बैंक के लंबे समय से रेपो रेट को स्थिर रखने के बावजूद सरकारी बैंकों ने हाल के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर कई बार ब्याज बढ़ा दिया है. अब अधिकतम दर बढ़कर 7.40 परसेंट (FD Rate up to 7.4%) तक पहुंच गई है.
FD Rate up to 7.4% on PSU Banks
- इन प्रमुख बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिन के जमा पर 7.25 परसेंट ब्याज दे रहा है.
- बैंक ऑफ इंडिया 666 दिन के जमा पर 7.30 पसेंट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 777 दिन के जमा पर 7.25 परसेंट और केनरा बैंक 444 दिन के जमा पर 7.25 परसेंट ब्याज दे रहा है.
- सेंट्रल बैंक 444 दिन के जमा पर 7.30 परसेंट, इंडियन बैंक 444 दिन और पंजाब नेशनल बैंक 444 दिन के जमा पर 7.25 -7.25 परसेंट ब्याज दे रहे हैं. यूनियन बैंक 333 दिन के जमा पर सर्वाधिक 7.40 परसेंट ब्याज (FD Rate up to 7.4%) दे रहा है. पिछले दो महीने में ज्यादातार सरकारी बैंकों ने एफडी और कर्ज दोनों को महंगा कर दिया है.
दरअसल, बैंकों की कर्ज की दर में जमा से ज्यादा वृद्धि हो रही है. इसलिए बैंकों के पास फंड की कमी हो रही है. हाल ही में कर्ज की वृद्धि दर 16 परसेंट और जमा की वृद्धि दर 10 परसेंट रही है. गुरुवार को RBI ने भी बैंकों को जमा की दिक्कत से निपटने के लिए सलाह दी.
केनरा बैंक का कर्ज हुआ 0.05 परसेंट महंगा
केनरा बैंक ने सभी अवधि के कर्ज को 0.05 परसेंट महंगा कर दिया है. इससे होम लोन, कंज्यूमर लोन सहित सभी तरह के कर्ज पर ज्यादा ब्याज देना होगा.
एक साल के कर्ज की दर अब 9 परसेंट होगी. 3 साल की 9 परसेंट और 2 साल की दर 9.30 परसेंट होगी. एक महीना, तीन महीने और 6 महीने की दर 8.35 से 8.80 परसेंट के बीच होगी. नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी.
ALSO READ : 500 – 1000 लगाकर भी बन सकते हैं प्रॉपर्टी के मालिक, क्या है REITs कैसे करें निवेश