GST notice of 1.5 crore : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चाऊमीन का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उनके हाथों में डेढ़ करोड़ रुपये का GST का नोटिस मिला। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज अपडेशन के लिए ठेला संचालक ने एक परिचित को दिया था। इसी दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर किसी ने बिल्डिंग मटेरियल फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा लिया। नोटिस मिलने के बाद इसकी शिकायत SP से की गई है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ निवासी आकाश जोगी फास्ट फूड सेंटर का संचालन करते हैं। उन्होंने नगर निगम स्टॉल काउंटर में जनवरी 2021 में लोन के लिए आवेदन किया था। आधार कार्ड में पुरानी फोटो होने के कारण उन्होंने उसे अपडेट कराने के लिए अपने परिचित विशेष अग्रवाल को दिया था। विशेष अग्रवाल का सोनल इंटरप्राइजेस के नाम से रायगढ़ के कोतरारोड में एक दुकान है।
दो दिन पहले GST के कुछ अधिकारी आए और आकाश जोगी से आकाश ट्रेडर्स नाम के फर्म के बारे में पूछताछ की। GST के अधिकारियों ने बताया कि यह फर्म उसके नाम पर है और आधार नंबर भी उससे लिंक है। तभी पता चला कि आकाश ट्रेडर्स पर डेढ़ करोड़ रुपये GST बकाया है, (GST notice of 1.5 crore) जो कि आकाश जोगी के आधार नंबर पर रजिस्टर्ड है।
जबकि इस नाम का कोई फर्म के बारे में आकाश जोगी को जानकारी नहीं है। आकाश को शक हुआ कि विशेष अग्रवाल ने फर्जी सेल कंपनी बनाकर फर्जीवाड़ा की है। आकाश ने मामले की शिकायत एसपी रायगढ़ से की है। पुलिस अब इस फर्जीवाड़े वाले केस की जांच में जुट गई है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.