CJI DY Chandrachud : सोशल मीडिया पर CJI की फोटो के साथ एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें लोगों को सत्ता के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के महासचिव ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप पर शेयर किए जा रहे कथित “मैसेज” को खारिज कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के पीआरओ ने इसे फर्जी बताया है। लॉ टुडे द्वारा संपर्क किए जाने पर, सुप्रीम कोर्ट के महासचिव और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी कन्फर्म किया है कि शेयर किया जा रहा मैसेज फर्जी था।
सोशल मीडिया पर Viral हो रहा ये फर्जी मैसेज –
CJI चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे कथित मैसेज को कई लोगों ने- ‘सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद’ के टेक्स्ट के साथ शेयर किया है।
‘हम भारत के संविधान, भारत के लोकतंत्र को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसमें आपका सहयोग भी बहुत जरूरी है, सभी लोगों को एकजुट होकर सड़कों पर उतरना होगा और सरकार से अपना हक मांगना होगा, यह तानाशाही सरकार लोगों को डराएगी, धमकायेगी, लेकिन आपको डरना नहीं है, बने रहना है हिम्मत करो और सरकार से हिसाब मांगो, मैं तुम्हारे साथ हूं।’
सुप्रीम कोर्ट के महासचिव अतुल कुरहेकर ने लॉ टुडे को बताया कि सीजेआई द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। इंग्लिश और हिंदी में तेजी से शेयर किया जा रहा ये व्हाट्सएप “मैसेज” फर्जी है। इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
इंडिया टुडे के अनुसार, सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा- ‘कोई भी CJI कभी भी ऐसा काम नहीं करेगा, सीजेआई चंद्रचूड़ जैसा महान व्यक्ति तो बिल्कुल भी नहीं। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI DY Chandrachud) के नाम पर इतनी गंभीर हरकत के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और उठाए जाएंगे।’
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..