Hypertension-High BP : हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी (High BP) के मरीजों से जुड़ी एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है। लैंसेट रीजनल हेल्थ जर्नल में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार, हाई बीपी (Hypertension-High BP) के 75 परसेंट से ज्यादा मरीजों में ब्लड प्रेशर अनियंत्रित (uncontrolled blood pressure) रहता है। यह स्थिति इसलिए चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि ब्लड प्रेशर का ज्यादा बने रहना दिल की बीमारियों का कारण बनता है। यह ऐसा रिस्क फैक्टर है, जिससे एलर्ट रह कर बचा जा सकता है। दिल की बीमारियां देश में असमय मौत (Untimely death) की बड़ी वजह है।
51 रिसर्च के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट
न्यू देल्ही स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल और अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने भारत में 2001 से अब तक हुए 51 रिसर्चेस के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। अलग अलग समय पर इन अध्ययनों में भारत में हाई बीपी (Hypertension-High BP) को कंट्रोल रखने से जुड़े आंकड़े जुटाए गए हैं। रिसर्चर्स ने बताया कि 2016 से 2020 के दौरान भारत में हाई बीपी के चौथाई से भी कम ऐसे मरीज थे, जिनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता था।
हालांकि थोड़ा सुकून इस बात से मिलता है कि बीपी कंट्रोल में रखने वालों की संख्या साल दर साल थोड़ी बढ़ रही है। यह भी सामने आया है कि लाइफस्टाइल और सामाजिक स्थिति से भी इस बात पर असर पड़ता है कि व्यक्ति ब्लेड प्रेशर को कंट्रोल करने में कितना सक्षम और एलर्ट है।
High BP को लेकर जागरुकता की जरुरत
रिपोर्ट के नतीजे दिखाते हैं कि लोग हाई बीपी की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इस बारे में बड़े पैमाने पर जागरुकता लानी होगी। हाई बीपी (Hypertension-High BP) किसी घून की तरह शरीर को खत्म करता है। रिसर्चर्स ने कहा कि भारत में सामुदायिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रणनीति बनाने की जरुरत है। देश में दिल की बीमारियों के कारण जान गंवाने वालों की संख्या कम करने के लिए यह जरुरी है कि लोग ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए जागरुक रहे।
इन बातों को भी जानना जरुरी-
53.2 परसेंट मरीजों को अपनी बीमारी के बारे में पता ही नहीं है
24.2 परसेंट लोग देश में हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं
21 अध्ययनों में पाया गया कि पुरुषों के कम्पैरिजन में महिलाएं ज्यादा ब्लड प्रेश कंट्रोल रखती हैं
6 अध्ययनों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज बीपी कंट्रोल पर नहीं देते हैं ज्यादा ध्यान
2016 से 2020 के दौरान 22.5 परसेंट मरीजों का बीपी कंट्रोल पाया गया
अलग अलग अध्ययनों में 13.9 लाख लोग रहे शामिल
3.3 लाख लोग हाई बीपी से पीड़ित पाए गए
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.