EU Film Festival 2024 : यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल (EUFF) ने स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से नई दिल्ली में शुरु हुई 10-दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान खासकर युवा भारतीय ऑडियन्स के लिए ‘बचपन’ थीम पर आधारित एक प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया है.
फेमस स्वीडिश फिल्म UFO Sweden, जिसका निर्देशन विक्टर डैनेल ने किया है, ने इस खास प्रोग्राम ‘बचपन’ का उद्घाटन किया. इस दौरान फेमस चेक स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट कर्ट वैन डेर बाश ने बच्चों के लिए स्टोरीबोर्ड बनाने की एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया. कर्ट वैन को स्टार वार्स, जुरासिक वर्ल्ड और ब्रह्मास्त्र जैसे फिल्मों पर उनके काम के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
EUFF के 2024 संस्करण (EU Film Festival 2024) में यूरोपीय सिनेमा की समृद्ध विविधता की यात्रा को दर्शाता है, जिसमें मौलिक कहानी कहने की कला, अलग-अलग फॉरमैट्स भी शामिल हैं, साथ ही इंडिपेन्डेंट फिल्म मेकर्स के नए दृष्टिकोण और नजरिये को पेश किया गया है.
SIFFCY के डायरेक्टर जितेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल के साथ लंबे समय से चली आ रही और सफल साझेदारी को जारी रखना SIFFCY के लिए सम्मान की बात है. हमारी साझेदारी ने बच्चों की बेहतरीन फिल्मों, नवीन विचारों, और विशेष रूप से यूरोपीय क्षेत्रों से मिले रचनात्मक कौशल को भारत भर में लाखों बच्चों और युवाओं तक पहुँचाने में मदद की है.
स्माइल फाउंडेशन के सह-संस्थापक और SIFFCY के प्रेसिडेंट शांतनु मिश्रा ने कहा, “अच्छा सिनेमा व्यक्तिगत, सामाजिक, नैतिक, और वैश्विक मुद्दों पर युवाओं के बीच चर्चा को प्रेरित करने का एक रोचक और सशक्त विकल्प बन जाता है. हम इस सहयोग को महत्व देते हैं, जिसने हमारे युवा दर्शकों के लिए मूल्यवान रचनात्मक और बौद्धिक खजाना लाया है।
SIFFCY (स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ), स्माइल फाउंडेशन की एक पहल है, जिसका मकसद युवाओं को मनोरंजन के साथ साथ शिक्षित करना और सशक्त बनाना है. इस विश्वास में निहित है कि सिनेमा केवल मनोरंजन से कहीं अधिक है. इस साल SIFFCY ने अपने 10वें संस्करण को एक हाइब्रिड प्रारूप में मनाया, जिसमें स्क्रीनिंग फिजिकली और वर्चुअल प्लेटफॉर्म दोनों पर आयोजित की गई.
अंतरराष्ट्रीय सिनेमा युवा मन के नए विचारों की दुनिया से परिचित करा सकता है. “बचपन” का उद्देश्य युवा दर्शकों को इस दिशा में गाइड करना, उन्हें नए नजरिया प्रदान करना और उनके इंट्रेस्ट बढ़ावा देते हुए एक्सप्लोर भी करना है. “बचपन” के बारे में बात करते हुए, यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल की डिप्टी हेड ईवा सुवारा, ने कहा, ‘बचपन’ जैसे प्रोग्राम के साथ हमारा मक्सद युवा मस्तिष्क को काम और जीवन के प्रति एक रचनात्मक दृष्टिकोण की ओर मार्गदर्शन करना है और उन्हें कहानी कहने की शक्ति से परिचित कराना है.
यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल (EU Film Festival 2024) इस दृष्टिकोण को साझा करता है, जो सीमाओं से परे संवाद को संभव बनाता है. सिनेमा की असाधारण संवादात्मक शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, यह फेस्टिवल शारीरिक और वर्चुअल सीमाओं से परे अंतर-सांस्कृतिक संवाद के लिए एक मंच बनाता है.
- स्माइल फाउंडेशन के बारे में
स्माइल फाउंडेशन एक भारतीय विकास संगठन है जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, और महिला सशक्तिकरण के 400 से अधिक कल्याणकारी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हर साल 15 लाख से अधिक बच्चों और उनके परिवारों को सीधे लाभ पहुँचाता है। यह संगठन 28 राज्यों के 2,000 गांवों और शहरी समूहों में कार्यरत है।
- यूरोपियन यूनियन (EU) के बारे में
यूरोपियन यूनियन (EU) 27 देशों से मिलकर बना है, विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और जनसंख्या के मामले में तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है. EU के सदस्य देश शांति, लोकतंत्र, कानून का शासन, और मानवाधिकारों के सम्मान जैसे समान मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं. EU ने व्यापार और रोजगार में काफी वृद्धि की है.
60 से अधिक वर्षों से, यूरोपीय संघ और भारत ने गरीबी कम करने, आपदाओं को रोकने, मानवाधिकारों की रक्षा करने, व्यापार का विस्तार करने और अलग अलग फील्ड में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया है.
ALSO READ : Apk File Scam : आपके फोन में भी ऑटो डाउनलोड फीचर है ऑन, 1 click से मोबाइल हो जाएगा हैक और बैंक अकाउंट खाली