Elon Musk says Starlink V2 launching Next Year : एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्टारलिंक (Starlink V2) को लेकर शुक्रवार को एक ट्वीट किया ,है जिसके बाद से ही लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि वे अगले साल तक Starlink V2 लॉन्च करेंगे। टी-मोबाइल (T-Mobile) ने मस्क के स्पेसएक्स स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के साथ पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की है। ये भी कहा है कि दुनिया के डेड जोन (Dead Zone) में भी जल्द ही मोबाइल नेटवर्क पहुंचेगा।
डेड जोन में भी कर सकेंगे टेक्स्ट और वॉयस कॉल
एलन मस्क ने अपने एक और ट्वीट में ये भी लिखा है कि ‘Note, connectivity will be 2 to 4 Mbits per cell zone, so will work great for texting & voice calls, but not high bandwidth’ यानी – कनेक्टिविटी 2 से 4 Mbit प्रति सेल ज़ोन होगी, इसलिए ये टेक्स्टिंग और वॉयस कॉल के लिए बहुत अच्छा काम करेगा, लेकिन ये हाई बैंडविड्थ नहीं रहेगी’।
2023 के लास्ट तक शुरु होगा प्रोजेक्ट
टी मोबाइल के सीईओ माइक सीवर्ट ने बताया कि ये सेवाएं 2023 के अंत तक बीटा चरण में टेक्स्टिंग योजनाओं के साथ शुरू होंगी। स्टारलिंक के उपग्रह एक नया नेटवर्क बनाने के लिए टी-मोबाइल के मिड-बैंड स्पेक्ट्रम का उपयोग करेंगे। एलन मस्क ने बताया कि स्पेसएक्स के नेक्स्ट जेनरेशन के स्टारलिंक सेटेलाइट में, बहुत बड़े एंटेना” हैं जो सीधे टी-मोबाइल नेटवर्क पर मोबाइल फोन से कनेक्टिविटी की परमिशन देगा।
वाह्ट्सएप और आई मैसेज ऑपरेटरों से भी प्रोजेक्ट पर करेंगे बात
टी मोबाइल के CEO सीवर्ट ने कहा कि व्हाट्सएप (WhatsApp) या आई मैसेज (iMessage) जैसे मैसेजिंग एप ऑपरेटरों को सैटेलाइट कनेक्शन के जरिए अपनी सेवा देने के लिए T-Mobile और Starlink के साथ काम करना होगा। एक बार जब यह लॉन्च हो जाएगा तो हम इस पर भी काम करेंगे।
Source : Twitter