Indore : इंदौर में एक बुजुर्ग ने अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह से इंस्पायर हो कर एक कैफ को ही आग लगा दिया। भोर के वक्त मुंह पर नकाब पहनकर बुजुर्ग इंदौर (Indore) के स्कीम नंबर 78 स्थित एक कैफे गया और आग लगाकर साइकिल से भाग गया। जी हां, अब बुजुर्ग ने ऐसा क्यों किया ये भी जान लिजिये। दरअसल कैफे में लड़कियां आती थी और सिगरेट पीती थी। ये बात बुजुर्ग को पसंद नहीं आई उनका खून खौल जाता था। इसलिए कैफे को ही आग लगा दिया।
कैफे के मालिक और बीट वालों ने कैमरे खंगाले तो आग लगाने वाले का पता चला। लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के अनुसार, स्कीम नंबर 78 में स्काई कॉर्पोरेट (Indore) के पास स्थित द स्ट्रेट कैफे में आग लगाने वाले 70 साल के विजय को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जब बुजुर्ग को पकड़ा तो उन्होंने बताया कि लड़कियां यहां सिगरेट पीकर बिगड़ रही थीं, इसलिए ऐसा किया।
बुजुर्ग आरोपी के खिलाफ कैफे संचालक शुभम चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है। शुभम ने बताया कि उसने एक साल पहले ही कैफे (Indore) खोला है। पास में ही पब है, वहां की भीड़ मेरे यहां सिगरेट पीने आती है। मंगलवार तड़के 5:30 बजे मुझे कॉल आई की कैफे में आग लग गई है।
टीआई से पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि लड़कियों को कैफे पर सिगरेट पीता देख मेरा खून खौलता था। मैं शहंशाह मूवी की तह समाज में सुधार करना चाहता हूं। शुरुआत यहीं से की। उनके अनुसार, पुलिस पैसों से बिकती है। शिकायत करता को यह पैसे देकर छूट जाते। यही कारण था कि कैफे में आग लगा दी।
Read Also – बाइक की टंकी पर बैठकर कपल को Romance करना पड़ा महंगा! UP पुलिस ने सिखा दिया सबक
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.