Eagle mistakes golf ball for egg : साउथ अफ्रिका के एक नेशनल पार्क में एक बाज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो देखने में तो काफी सिंपल है पर ऐसा है नहीं। बाज अपने मुंह में एक गोल्फ बॉल लिए है, जिसे वो अंडा (Eagle mistakes golf ball for egg) समझ रहा था। इसकी फोटो पार्क के मैनेजर ने ले ली और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी चिंता भी जाहिर की है।
दक्षिण अफ्रीक के क्रूगर नेशनल पार्क से आई एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, वहां की सफारी लॉज के मैनेजर रिहान वैन (Rihann Van Wyk) ने इस फोटो को क्लिक किया है। रिहान की नजर एक बाज पर पड़ी, जो अंडा निगलने की कोशिश कर रहा था। अंडा बड़ा था, इसलिए वह निगल नहीं पाया। फिर बाज ने अंडे को फोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ।
अंत में थक हाकर बाज अंडा छोड़कर चला गया। बाद में पता चला कि बाज जिसे अंडा समझ कर निगल रहा था, वह असल में (Eagle mistakes golf ball for egg) गोल्फ की गेंद थी। रिहान ने इस पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि कहीं भी कुछ भी फेंक देने की आदत से हम जानवरों और पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर किसी तरह बाज ने गेंद को निगल लिया होता तो उसका बचना मुश्किल था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.