Stroke : शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में एक्सपर्ट्स अध्ययनों के हवाले से समय समय पर जानिकारियां देते रहते हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया के शोधार्थियों ने युवाओं पर इसके कुप्रभाव को लेकर एक नया रिसर्च किया है। इसके अनुसार, 20-30 साल के युवाओं में शराब पीनें के कारण स्ट्रोक का खतरा (risk of stroke) बढ़ जाता है। चाहे वे बैलेंस्ड या अधिक मात्रा में शराब पीते हों।
बढ़ती जा रही यूथ्स में स्ट्रोक की दर
स्टडी कंक्लूजन न्यूरोलॉजी नामक मैग्जीन में इस रिसर्च को पब्लिश्ड किया गया है। सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी से जुड़े अध्ययन के लेखक यू-क्यून चोई के अनुसार, पिछले कुछ दशकों में युवाओं में stroke की दर बढ़ी है। स्ट्रोक युवाओं में गंभीर अक्षमता के साथ साथ मौत के लिए भी जिम्मेदार है।
15 लाख से अधिक लोगों पर की गई स्टडी
शराब छुड़वाकर युवाओं में स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। स्ट्रोक से होने वाले आर्थिक नुकसान को भी कम किया जा सकता है। अध्ययन में 15 लाख से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन के दौरान कुल 3,153 लोगों को स्ट्रोक आया।
शराब पीने वालों में 20 अधिक खतरा
जो लोग अध्ययन के दो या अधिक सालों के लिए मध्यम से ज्यादा शराब पीने वाले थे, उन लोगों के कम्पैरिजन में स्ट्रोक होने की आशंका लगभग 20 परसेंट अधिक थी, जो हल्का शराब पीने वाले थे या शराब नहीं पीते थे। जैसे-जैसे मध्यम से भारी शराब पीने के सालों की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता गया।
कितनी पीनी चाहिये शराब
जो लोग हर हफ्ते 105gm या उससे अधिक शराब पीते हैं उन्हें मध्यम या ज्यादा शराब पीने वाला माना जाता था। यह प्रति दिन 15 औंस के बराबर है, या प्रति दिन एक पेय से थोड़ा अधिक है। एक मानक पेय में लगभग 14 ग्राम अल्कोहल होता है, जो 12 औंस बीयर, पांच औंस वाइन या 1.5 औंस शराब के बराबर होता है।
कितने तरह का होता हैं Stroke-
Transient Ischemic Attack (TIA) – ट्रांजिएंट इस्केमिक अटैक इस तरह के स्ट्रोक का कारण बेसिकली ब्लड क्लॉट (Blood Clot) होता है। आमतौर पर ये अपने आप फिर से ब्लड में घुल जाता है। 10-15 परसेंट stroke टीआईए अटैक होते हैं।
Ischemic stroke – इस्केमिक स्ट्रोक इस तरह का स्ट्रोक होता है, जिसमें ब्लड क्लॉट या धमनी में प्लाक जमा हो जाता है। इस्केमिक स्ट्रोक के सिम्पटम्स ट्रांजिएंट के कम्पैरिजन में ज्यादा टाइम तक रह सकते हैं। CDC के अनुसार, लगभग 87 परसेंट स्ट्रोक इस्केमिक stroke होते हैं।
Hemorrhagic stroke – हेमोरेजिक स्ट्रोक मस्तिष्क में मौजूद किसी ब्लड वेसेल के फटने या उसमें लीकेज होने की वजह से मस्तिष्क में ब्लीडिंग की वजह से होता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार 13 परसेंट stroke होमोरेजिक होते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.