Donald Trump Guilty : डोनाल्ड ट्रम्प को मंगलवार को साल 1990 में मैगजीन राइटर ई जीन कैरोल के यौन शोषण के लिए दोषी पाया (Donald Trump Guilty) गया, जिसमें जूरी ने उन्हें $ 5 मिलियन यानी लगभग 41 करोड़ का जुर्माना लगया है। ज्यूरी ने ट्रंप पर कैरोल को झूठा कहकर बदनाम करने का आरोप भी लगाया। इस बीच, ट्रंप के वकील, टैकोपिना ने मीडिया से कहा कि ट्रम्प फिर से अपील करेंगे। पूरा मामला समझते हैं, फिर बताते हैं कि ट्रंप पर सिर्फ जुर्माना क्यों लगाया गया उन्हें सजा क्यों नहीं हुई।
क्या था ट्रंप पर आरोप
79 वर्षीय कैरोल ने सिविल ट्रायल के दौरान गवाही दी कि 76 वर्षीय ट्रम्प ने 1995 या 1996 में मैनहट्टन में एक बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उसके साथ रेप किया। कैरोल ने पहली बार 2019 में अपनी लिखी एक किताब में इस घटना का जिक्र किया था। ट्रायल के दौरान कौरोल के वकीलों ने दो और महिलाओं को भी गवाही देने के लिए बुलाया था, जिन्होंने जूरी को बताया कि ट्रंप ने दशकों पहले उनका भी यौन उत्पीड़न किया था।
इसके अलावा ट्रंप पर ये भी आरोप था कि उन्होंने अक्टूबर 2022 में अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखकर कैरोल को झूठा बताया और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया था।
कैरोल ने क्या कहा-
‘आज, दुनिया आखिरकार सच्चाई जानती है। यह जीत सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि हर उस महिला के लिए है जिसने दुख झेला है क्योंकि उस पर विश्वास नहीं किया गया था’
सिर्फ जुर्माना क्यों, सजा क्यों नहीं
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये केस एक सिविल कोर्ट (दीवानी न्यायालय) में दर्ज हुआ था। इस वजह से ट्रंप पर कोई क्रिमिनल चार्ज नहीं लगे। इसलिए ट्रंप को जेल नहीं (Donald Trump Guilty) जाना पड़ेगा।
पोर्नस्टार समेत दर्जन भर महिलाओं ने लगाए सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप
कैरौल के अलावा दर्जनभर से अधिक महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इनमें एक पॉर्नस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स भी हैं। बीते 4 अप्रैल को ट्रंप पर मैनहैटन की एक कोर्ट में 34 आरोप तय किए गए। ट्रंप को अवैध संबंध छिपाने और पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को पैसे देकर चुप कराने के केस में कोर्ट में पेश किया गया था। अब ये देखने वाली बात होगी कि इतने सारे यौन उत्पीड़न के आरोपों और इस मामले में लगाए गए जुर्माने के बाद ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव दोबारा लड़ भी सकेंगे या नहीं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.