Using Phone in Toilet : मोबाइल फोन की लत लोगों को घर के अंदर-बाहर ही नहीं, टॉयलेट तक पहुंच गई है। व्हाट्सऐप, फेसबुक, रील्स और शॉर्ट्स देखने के शौकीन मोबाइल लेकर कई मिनटों से लेकर घंटों टॉयलेट की कमोट पर बैठे रहते हैं। मोबाइल का तेजी से बढ़ रहा ये नशा (Using Phone in Toilet) आपकी सेहत को खतरे की ओर ढकेल रहा है। ये लत पेट खराब होने के साथ हड्डी, घुटनों के जोड़ों में दर्द समेत कई समस्याओं को जन्म दे रहा है। यह खुलासा केजीएमयू गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के सर्वे रिपोर्ट में हुआ है।
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में 3 महीनें में आए 250 मरीजों की डायग्नोसिस के आधार पर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है। इन मरीजों की उम्र 14 से 50 साल के बीच रही। इनमें सबसे ज्यादा 20 से 35 साल आयुवर्ग के लोग हैं। विभाग अध्यक्ष डॉ. सुमित रूंगटा ने बताया कि काफी मरीज सही से पेट साफ नहीं होने की दिक्कत लेकर आ रहे हैं। इनमें 50 परसेंट ने बताया कि उन्हें टॉयलेट में फोन ले जाने की आदत है।
टॉयलेट में फोन चलाने से होने वाली बीमारियां
Diseases Caused by Using Phone in Toilet
डॉ सुमित के अनुसार, टॉयलेट में फोन चलाने की लत से कब्ज भी हो सकता है। दरअसल, फोन देखने में वक्त का पता नहीं चलता हे। ऐसे में मलाशय पर बेवजह दबाव पड़ता है, जो बाद में पाइल्स का कारण भी बन सकता है। पेट की 30% समस्याओं की वजह मानसिक रोग भी हैं। 20 परसेंट लोगों में पेट से रिलेटेड दिक्कतें खान पान, बेकार लाइफ स्टाइल की वजह से पनप रही है।
इंफेक्शन का भी खतरा
वॉशरूम में खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं और वह नल, दीवार, टॉयलेट सीट, फ्लश बटन आदि छूने से हाथों के जरिए मोबाइल स्क्रीन (Using Phone in Toilet) तक आसानी से पहुंच जाते हैं, जो इस्तेमाल करते वक्त हाथ में आने के साथ नाक, कान, मुंह आदि छूने पर आसानी से शरीर में दाखिल हो जाते हैं। इनसे व्यक्ति को उल्टी-दस्त, आंत, लिवर और पेट का इंफेक्शन तक हो सकता है।
ALSO READ – महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाले ये 5 कैंसर, खराब लाइफ सबसे बड़ी वजह
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts..