Diesel Skirt Belt : हम सभी ने अब तक कई तरह के फैशन ट्रेंड देखें हैं। कुछ तो इतने अजीबो-गरीब की फैशन के नाम पर मानो मजाक ही चल रहा हो। कभी पूरी फटी चिथी जीन्स तो कभी सेफ्टी पिन से बनी टॉप। कुछ फैशन ट्रेंड्स को लोग काफी पसंद भी करते हैं। मशहूर फैशन ब्रांड कंपनी डीजल (Diesel) ने एक स्कर्ट निकाला है, जो सोशल मीडिया पर सबकी नजर अपनी ओर खींच रहा है।
इटैलियन रीटेलर डीजल (Italian retailer Diesel) ने एक बेल्ट स्कर्ट (Diesel Skirt Belt) बनाया है, जो इस वक्त काफी कॉन्ट्रोवर्सी बटोर रही है। इसके कई कारण हैं, पहले तो इसका दाम जो है 1000 डॉलर इंडियन रुपये में ₹82,527.50 और दूसरा इसका डिजाइन, जो आप देख कर ही समझ गए होंगे। अब भला कोई इस स्कर्ट या बेल्ट अरे जो भी कह लिजिये, इसे पहन कर बैठ कैसे सकता है।
डीजल का ये मिनी स्कर्ट ब्रांड्स फॉल कलेक्शन 2022 (brand’s fall collection of 2022) का पार्ट है। क्रिएटिव डायरेक्टर, ग्लेन मार्टेंस ने अपने कलेक्शन में कम कमर वाले सिल्हूट (low-waisted silhouettes) में अब इस मिनी स्कर्ट को भी शामिल कर लिया है। इस अजीबो-गरीब फैशन वाले स्कर्ट बेल्ट (Diesel Skirt Belt) के रिलीज होने के बाद से कई लोगों ने इसके डिजाइन पर अपने रिएक्शन्स देने शुरु कर दिये।
डीजल ब्रांड की ये मिनी स्कर्ट (Diesel Skirt Belt) दो कलर्स- ग्रे और चेरी रेड में आती हैं। कई लोगों ने कहा है कि इस कपड़े में कोई प्रैक्टिकैलिटी नहीं है और इसे बाहर कहीं भी पहनना काफी चैलेंजिंग है। इसे पहनकर कोई कैसे बैठ सकता है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा – ‘ये तो वेट लिफ्टिंग वाला बेल्ट है‘। वहीं एक दूसरे यूजर ने मॉडल पर कमेंट करते हुए लिखा कि इसने डायपर क्यों पहन रखा है।
Take a look at the clothing here-
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.