Delhi Pollution : दिल्ली के पॉल्यूशन से आप सब ही वाकिफ होंगे। ठंड में तो ये अपने चरम पर चला जाता है। लेकिन, क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर फ्यूचर में भी ऐसा ही चलता रहा, तो सब कुछ कैसा होगा और कैसा दिखेगा। एक आर्टिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से दिल्ली में पॉल्यूशन (Delhi Pollution) के खिलाफ भविष्य में लड़ाई कैसी दिखेगी इस पर तस्वीरें शेयर की हैं, और जो दिखा वो भयानक है। शायद आप भी इन तस्वीरों को देख सोच में पड़ जाएंगे।
Twitter पर इस पोस्ट को माधव कोहली (Madhav Kohli) नाम के एक आर्टिस्ट ने शेयर किया है। उन्होंने कुल 17 AI-बेज्ड (Artificial Based) तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बताया गया है कि अगर प्रदूषण का स्तर ऐसा ही रहा तो भविष्य में दिल्ली (Delhi Pollution) कैसी दिखेगी। तस्वीरों में लोगों को बड़े-बड़े मुंह वाले फेस मास्क पहने और ऑक्सीजन मास्क से जुड़े सूट पहने देखा जा सकता है।
यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन को भी अपनी शादी में पारंपरिक पोशाक के साथ मास्क पहने हैं। ताजमहल को स्मॉग की चादर में ढंका देखा जा सकता है। माधन ने कैप्शन में लिखा है – ‘What will New Delhi and its battle with pollution look like in the future? Visualized using AI’ । इन तस्वीरों को देखने के बाद नेटिजन्स शॉक्ड हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.