Grand Master D Gukesh : शतरंज की दुनिया में 3 अगस्त का दिन बेहद खास रहा। 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की लाइव विश्व रैंकिंग में अपने आदर्श विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया है। यह उपलब्धि गुकेश (Grand Master D Gukesh) को विश्व कप के दूसरे दौर के मैच में अजरबैजान के मिसरतदीन इस्कंदरोव पर जीत के बाद मिली।
गुकेश ने केवल 44 चालों में इस्कंदरोव को मात दे दी। 2.5 रेटिंग अंकों की उनकी नवीनतम बढ़त ने उनकी लाइव रेटिंग को 2755.9 तक बढ़ा दिया, जो आनंद की 2754.0 की रेटिंग से आगे निकल गई। नतीजतन, गुकेश अब विश्व लाइव रैंकिंग में नौवें स्थान (Grand Master D Gukesh) पर हैं, उन्होंने पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद को 10वें स्थान पर धकेल दिया है।
FIDE ने ट्वीट में कहा- डी गुकेश आज फइर जीते और लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गए। 1 सितंबर को जारी होने वाली फीडे की रैंकिंग में अभी लगभग एक महीना है पर पूरी संभावना है कि यह 17 साल का खिलाड़ी सबसे अधिक रेटिंग वाले भारतीय खिलाड़ी के रुप में विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाएगा।
Read Also – एरिगैसी और डी गुकेश के पहले इन भारतीयों ने भी वर्ल्ड चैंपियन Carlsen को चेस में दी है मात
तमिलनाडु के CM एम.के. स्टालिन ने युवा शतरंज खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा- “बधाई हो ग्रैंडमास्टर। पहली बार विश्व (FIDE) रैंकिंग के शीर्ष 10 में प्रवेश करने की आपकी अविश्वसनीय उपलब्धि पर डी गुकेश। आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने आपको शतरंज के शीर्ष पायदान पर पहुंचा दिया है, जिससे आप सर्वोच्च रेटिंग वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आपकी उपलब्धि हर जगह की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है और तमिलनाडु के लिए गर्व का क्षण है!”
विश्वनाथन आनंद, जिन्होंने पहली बार जुलाई 1991 में विश्व के टॉप -10 में अपनी जगह बनाई थी, जनवरी 1987 से भारत के सर्वोच्च रैंक वाले खिलाड़ी रहे हैं। हालाँकि, गुकेश का हालिया प्रदर्शन इस लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड में संभावित बदलाव की संभावना देती है। अगर गुकेश (Grand Master D Gukesh) 1 सितंबर तक आनंद पर अपनी बढ़त बनाए रखते हैं, तो वह जुलाई 1986 में प्रवीण थिप्से के बाद FIDE विश्व रैंकिंग में आनंद को पीछे छोड़ने वाले पहले भारतीय होंगे।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.