Cricketer’s Car Accident : इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को दिल्ली से रूड़की जाते वक्त हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद अब फैन्स को उनके कैरियर की चिंता हो गई है, कि क्या रिकवरी के बाद ऋषभ वापस कम बैक पाएंगे या नहीं। इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स ऐसे हुए हैं, जिन्होंने रोड एक्सीडेंट (Cricketer’s Car Accident) के बाद शानदार comeback किया और पूरी दुनिया के चहते बन गए। चलिए जानते हैं कौन है ऐसे 4 क्रिकेटर्स।
मोहम्मद शमी । Mohammad Shami
क्रिकेटर मोहम्मद शमी मार्च 2018 में देहरादून से दिल्ली आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट (Cricketer’s Car Accident) हो गया था। इस एक्सीडेंट में शमी के सिर पर और उनकी आंख के ऊपर चोट आई थी। दाहिनी आंख के ऊपर टांके भी लगे थे। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हादसे के बाद शमी ने रिकवरी के बाद शानदार कमबैक किया और आज सभी मोहम्मद शमी को इंडियन क्रिकेट टीम के बेस्ट बॉलर के रूप में जानते हैं।
मंसूर अली ख़ान पटौदी । Mansoor Ali Khan Pataudi
मंसूल अली खान पटौदी का 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के होव में एक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी राइट आंख खराब हो गई थी। इसके बाद भी पटौदी ने हौसला नहीं हारा और छह महीने में खुद को रिकवर करने के बाद इंडिडा के लिए मैच खेला। पटौदी ने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले और, 2,793 रन बनाए। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की, और आज पूरी दुनिया उन्हें, टाइगर पटौदी के नाम से भी जानती है।
निकोलस पूरन । Nicholas Pooran
वेस्टेंडीज़ की स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन का 2015 एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। पूरन नेशनल क्रिकेट सेंटर से ट्रेनिंग के बाद खुद कार ड्राइव कर के घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर पहले पूरन का एक्सीडेंट हो गया, जब उनकी आंख खुली तो वो एंबुलेंस में थे। एक्सीडेंट में पूरन की बाईं पैर की हड्डी टूट गई थी। उनके पैर की 2 सर्जरी हुई, 18 महीने रेस्ट के बाद पूरन ने कमबैक किया और आज पूरन IPL 2023 के ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे विकेट कीपर हैं।
सुनील गावस्कर । Sunil Gavaskar
सुनील गावास्कर की भी साल 2014, में एक कार एक्सीडेंट (Cricketer’s Car Accident) हुआ था। गावस्कर उस वक्त मैनेचेस्टर से लंदन जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद उनके ड्राइवर ने बताया कि कार चलाते वक्त उसे नींद आ गई थी, तब गावस्कर ने उसे जगाया। सही टाइम पर ड्राइवर ने कार टर्न कर ली वरना एक बड़ा हादसा हो जाता है। इस एक्सीडेंट में सुनील गावस्कर को हल्की चोट आई थी। रिकवर होने के बाद उन्होंने अपना कमेंट्री करियर बेहतरीन तरीके से जारी रखा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.