WhatsApp Channel : वाट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर की शुरुआत की है। इसके जरिए संस्थानों, आर्टिस्ट्स, खेल टीमों, विचारकों, राजनेचाओं और इन्फ्लूएंसर्स के अपडेट जान सकेंगे। दरअसल, वॉट्सऐप ने वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल के तौर पर इसे जारी किया है। इस नए फीचर (WhatsApp Channel) का इस्तेमाल करने के लिए वाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट होना जरूरी है।
अपने चैनल को अधिक सेफ बाने के लिए आप अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को टर्न ऑन कर सकते हैं। ये ओपन फॉर ऑल चैनल है, यानी कोई भी वॉट्सऐप चैनल बना पाएगा। इसके अलावा अगर आप WhatsApp Channel पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो उसे 30 दिनों के अंदर चेंज भी कर सकेंगे। कुछ स्मार्टफोन में अभी वाट्सएप चैनल बनाने में दिक्कतें आ रही हैं, तो चिंता न करें जल्द ही हर मोबाइल में ये फीचर ये मिलेगा।
इस तरह बनाए अपना WhatsApp Channel
- स्मार्टफोन पर वाट्सऐप ओपन करें और अपडेट टैब पर जाएं
- यहां न्यू चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करें
- गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करते हुए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें
- इसके बाद चैनल का नाम लिखिए। इसमें आप कभी भी बदलाव कर सकते हैं
- चैनल को कस्टमाइज करें, जैसे कि चैनल की डीटेल, आइकन डिस्क्रिपशन बनाएं
- इसके बाद क्रिएट चैनल पर क्लिक करें, आपका चैनल तैयार हो जाएगा
PM मोदी के WhatsApp Channel से 1 दिन में जुड़े 10 लाख लोग
इंटरनेट मीडिया प्लैटफॉर्म X, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स का रिकॉर्ड कायम करने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वाट्सऐप चैनल (WhatsApp Channel) शुरु किया और महज एक ही दिन में उससे 10 लाख लोग जुड़ गए।
पीएम मोदी ने वाट्सऐप चैनल पर अपनी पहली पोस्ट में कहा- वाट्सऐप समुदाय से जुड़कर रोमांचित हूं। यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए, यहां जुड़े रहें। यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है..। बता दें, 9.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं।
Read Also – आपका अकेलापन दूर करने आ गई है AI Girlfriend ! जो सुनेगी आपके दुख, करेगी आपसे Romantic बातें
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..