करम-प्रधान बिस्व करि राखा।
जो जस करइ सो तस फल चाखा।।
CM Yogi Rally in Chakia : प्रयागराज के चकिया में जिसे कभी माफिया अतीक का गढ़ (CM Yogi Rally in Chakia) कहा जाता था। वहां मंगलवार को भाजपा ने रैली निकाली है। इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को लेकर एक बयान दिया है। इस दौरान सीएम ने तुलसीदास जी का एक दोहा भी कहा। इस दोहे ने साफ कर दिया कि सीएम क्या और क्यों कह रहे हैं। CM योगी ने कहा- कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का शिखर बना दिया था, लेकिन धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है।
मंगलवार, 2 मई को भाजपा की रैली प्रयागराज के चकिया (CM Yogi Rally in Chakia) इलाके में आयोजित की गई थी, जिसे एक समय में अतीक अहमद का गढ़ कहा जाता था। यहीं पर अतीक का घर और दफ्तर दोनों है। इसीलिए जब सीएम योगी ने रैली में बयान दिया तो इसे अतीक और अन्या माफियाओं से जोड़कर देखा जाने लगा।
सीएम योगी ने कहा-
‘तुलसीदास जी ने कहा है करम-प्रधान बिस्व करि राखा। जो जस करइ सो तस फल चाखा।।
ये पंक्तियां हमारा मार्गदर्शन करती है। प्रयागराज ने हमेशा मानवता का मार्ग प्रशस्त किया है। अन्याय से पीड़ित व्यक्ति प्रयागराज की धरती पर न्याय के लिए आता है। ये धरती ना किसी के अत्याचार को सहन करती है ना अत्याचार होने देती है।’
सीएम योगी ने कहा-
‘आज प्रदेश मे दंगा नहीं सब चंगा हैय़ आज रंगदारी भी नहीं है। इन्वेस्टर समिट के जरिये राज्य को 35 लाख करोड़ का निवेश मिला है। इससे एक करोड़ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
सीएम ने कहा-
किसी गरीब और शरीफ को छेड़ना नहीं है, लेकिन किसी गुंडे या अपराधी को सीना तान करके चलने भी नहीं देना है…
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.