Wrestlers and Delhi Police : भारत की टॉप पहलवान और दो बार की ओलंपियन विनेश फोगट, जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने सहयोगी पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर विरोध कर रही हैं। बुधवार रात कैमरे के सामने टूट गईं। दरअसल, जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस (Wrestlers and Delhi Police) के बीच बुधवार रात झड़प हुई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हाथापाई शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विनेश फोगट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इलाके में पानी भर गया है और सोने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए हमने खाट लाने के बारे में सोचा। जब हम खाट ला रहे थे, तो एक पुलिस कर्मी धर्मेंद्र ने हमें धक्का देना शुरू कर दिया। वहां कोई महिला कर्मी मौजूद नहीं थी।’ ये कहकर विनेश रोने लगीं।
विनेश ने रोते हुए कहा- ‘बृज भूषण, जिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, वह अपने घर में शांति से सोता है। हम खाट ला रहे थे। इतनी इज्जत गिराओगे क्या? (क्या आप हमारा इस हद तक अपमान करेंगे?) हम अपने सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। क्या हमने पदक जीते? ऐसे दिन देखने के लिए.?
वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने इस मामले (Clash Between Wrestlers and Delhi Police ) पर सेंट्रल होम मिनिस्टर मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। बजरंग पूनिया ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और धरना स्थल पर waterproof tent लगाने की अनुमति देने की भी मांग की है।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों का समर्थन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस का अनुसार, पहलवानों के पास बेड ले जाने की परमिशन नहीं थी। पुलिस के अनुसार जब पहलवानों को फोल्डिंग बेड ले जाने से रोका गया तो सोमनाथ भार्ती के समर्थक भड़क उठे और ट्रक से बेड निकालने लगे। इसे लेकर पुलिस और सोमनाथ भारती के समर्थकों के बीच बहस शुरु हो गई।
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस मामले में एक पत्र लिखा है। विनेश पुलिसकर्मियों पर धमकाने, हमला करने और गालियां देने का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट का आरोप है कि एक पुलिस वाले ने शराब के नशे में उनके भाई से बदसलूकी की है। उन्हें और उनकी बहन संगीता फोगाट को धक्का भी दिया गया।
वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि पहलवानों ने बिना किसी बात के एक पुलिस वाले को दबोच लिया, जिसके बाद पुलिस ने कंडीशन को कंट्रोल किया। वहीं दिल्ली पुलिस का दावा है कि किसी भी पहलवान को धक्का या पीटा नहीं गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.