China Covid : Twitter पर दो दिनों से वायरल हो रही चीन की वीडियोज़ ने लोगों को सक्ते में डाल दिया है। चाइन में कोविड (China Covid) से मौत का ये आलम देखकर हर कोई शॉक्ड है। वहीं चीन का कहना है कि 19 और 20 दिसंबर को 7 मौते ही कोविड की वजह से हुई है। पर वायरल वीडियोज कुछ और ही बयान कर रहे हैं। कुछ ही टाइम पहले चीन सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी में छूट दी थी, जिसके बाद लोगों में कोविड तेजी से फैलने लगा।
डेड बॉडीज़ की लगी है लाइन
वायरल वीडियोज़ किसी अस्पताल की है, जहां अफरा-तफरी मची हुई है। एक वीडियो में तो कई सारी डेड बॉडीज़ रखी हुई हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट मुताबिक, पिछले हफ्ते शिजिंगशान में एक Gym को क्लिनिक में बदला गया था। वहां के बास्केटबॉल कोर्ट में 150 से ज्यादा Bed Cubical बनाए गए।
अगले 90 दिनों में 60 परसेंट से ज्यादा आबादी हो सकती है संक्रमित
एक शीर्ष चीनी अधिकारी ने BBC को बताया, कि मेरा मानना है कि चीन इस सर्दी में कोविड संक्रमण की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का सामना कर रहा है। इससे पहले महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल-डिंग (Eric Feigl-Ding) ने कुछ वीडियो Tweet किए थे। फीगल ने वॉर्निंग दी कि चीन में कोरोना वायरस (China Covid) की मौजूदा लहर अगले 90 दिनों में देश की 60 परसेंट से ज्यादा आबादी को संक्रमित कर सकती है।
ओमिक्रॉन है वजह
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि चीन के शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन है। ओमिक्रॉन के 2 सब-वैरिएंट्स BA.5.2 और BF.7 तेजी से लोगों में फैल रहे हैं। WHO ने भी BF.7 को सबसे तेजी से फैलने वाला Virus बताया था।
अगले साल तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की हो सकती है मौत ?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी हफ्ते America के एक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दावा किया था कि 2023 में चीन में कोरोना (China Covid) विस्फोट हो सकता है और अगले साल 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। वहीं, India Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन अपने वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए कह रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि, चीन की आधी पॉपुलेशन ने अभी तक वैक्सीन ही नहीं लगवाई है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.