O Hare International Airport : आपने बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर मारपीट के तो कई वीडियोज़ देखे होंगे, पर क्या कभी एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी के बीच यात्रियों को एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर-पटक पटक कर मारते-पीटते देखा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री एक दूसरे को किसी बात पर लात-घूसे मारते दिख रहे हैं, औरतें भी एक-दूसरे के बाल नोचती नजर आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो शिकागो के ओ-हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (O Hare International Airport) का है। एयरपोर्ट के बैगेज क्लेम एरिये में बीते सोमवार को दो यात्रियों में किसी बात पर कहा-सुनी हो गई, बात इतनी बढ गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई। देखेते ही देखते मारपीट में कई लोग शामिल हो गए। इस मामले में शिकागो पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी वजह से ये सारा पचड़ा शुरु हुआ। पहले वायरल वीडियो देखिये फिर बताते हैं आगे क्या हुआ…
Viral Video में देखा जा सकता है कि कुछ लोग इस मारपीट को रोकने की भी कोशिश कर रहें, पर मामला इतना बढ़ गया कि कुछ महिलाएं भी इसमें कूद पड़ीं और एक दूसरे के बाल तक नोचने लगीं। कुछ लोग तो बैगेज हिंडोला पर ही चढ़कर कुटाई करने लगे। इतना सब हो गय, पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी कहां थी, इसका तो हमें भी नहीं पता।
मारपीट के दौरान एक 24 महिला को दो लोगों ने उसके फेस पर मुक्का मारा दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया था। दोनों आरोपी युवकों की पहचान 18 साल के क्रिस्टोफर हैम्पटन और 20 साल के टेम्बरा हिक्स के रूप में हुई है। हैम्पटन और हिक्स दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हौ और दोनों पर झगड़े के लिए उकसाने का आरोप भी लगा है।
Read Also – BJP के मंत्री और गनर ने बीच रोड युवक को पीटा, Video Viral
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो पुलिस ने घटना के बारे में कोई और कोई जानकारी नहीं दी। वीडियो वायरल (O Hare International Airport) होने पर शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया –
‘शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन (CDA) की सुरक्षा और संरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। हम ओ’ हारे (O Hare International Airport) और मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और शिकागो पुलिस विभाग में मौजूद अपने सभी फेडरल पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर कोई सुरक्षित है जब वे हमारी सुविधाओं में हैं’
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.