Charge For Meditation Cave : केदारनाथ यात्रा को लेकर इस बार तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह है। जिस तेजी से धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं,उससे उम्मीद है कि इस बार भी रिकॉर्ड तीर्थ यात्री बाबा के दर्शन को केदारनाथ पहुंचेंगे। एक और खास बात ये है कि तीर्थयात्री केदारनाथ यात्रा के दौरान ध्यान साधना और ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ की पहाड़ियों पर 3 ध्यान गुफाएं बनाई गई हैं। इसमें ध्यान करने के लिए तार्थयात्री बुकिंग (Charge For Meditation Cave) भी कर सकते हैं।
मई तक की बुकिंग फुल, ऑनलाइन होती है बुकिंग
तीन में से एक गुफा वो है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान लगाया था, उसकी मई तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। यह गुफा मंदिर से लगभग 800 मीटर दूर मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर दुग्ध गंगा के पास स्थित है। इस गुफा के बाद बनी दो अन्य गुफाओं की बुकिंग ऑफलाइन है। यात्राकाल के दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के केदारनाथ स्थित अतिथिगृह में इन गुफाओं के लिए बुकिंग होती है।
पीएम मोदी ने 18 मई 2019 में लगाया था ध्यान
केदारनाथ की पहाड़ियों पर स्थित प्राकृतिक गुफाओं को ध्यान गुफा के रुप में तैयार किया गया है। साल 2018 में एक गुफा का निर्माण नेहरू पर्वातरोहण संस्थान ने किया था। साल 2019 में 18 मई को इसी गुफा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ध्यान लगाया था। इसके बाद इस गुफा ने तीर्थयात्रियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दस फीट लंबी और आठ फीट चौड़ी इस गुफा की बुकिंग (Charge For Meditation Cave) मई तक के लिए फुल हो चुकी है।
ध्यान गुफा में क्या-काय मिलेगी सुविधाएं
गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधन सुदर्शन सिंह खत्री बताते हैं कि प्राकृतिक रूप से मौजूद इन गुफाओं को संवारकर इनमें बिजली, पानी, कम्यूनिकेशन और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग करने वाले व्यक्ति को जीएमवीएन की ओर से अक समय का भोजन और चाय नाश्ता भी दिया जाएगा।
कैसे करें बुकिंग, कितना है मेडिटेशन केव का किराया
साल 2018 में बनी पहली ध्यान गुफा का एक दिन का (Charge For Meditation Cave) शुल्क 3000 रुपये है। जबकि, बाद में बनी अन्य दो ध्यान गुफाओं का शुल्क 1500 रुपये है। आप गढ़वाल मंडल विकास निगम के इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.