Noida : उत्तर प्रदेश के Noida में एक चाटवाले को क्या पता था कि लाइन में लगकर गोलगप्पा खाने को कहने पर उसे एक गोलगप्पा प्रेमी चाकू ही भोंक देगा। नोएडा के सेक्टर 49 में बीते रविवार शाम एक ग्राहक को गोलगप्पे खाने के लिए लाइन में लगने को कहने पर शख्स ने चाटवाले के पेट में चाकू ही मार दिया। चाटवाले का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरोपी फरार है।
Noida के सेक्टर 49 के बरौला गांव में रहने वाले रवींद्र कुमार अपने किराए के घर के पास ही चाट और गोलगप्पे की दुकान लगाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम करीब 7:45 बजे रवींद्र कुमार की दुकान पर काफी भीड़ थी। मार्केट के पास ही रहने वाला विकास शर्मा नाम का शख्स अचानक लाइन में आ गया और बिना लाइन के ही गोलगप्पे खिलाने को बहस करने लगा।
आरोपी विकास चाटवाले को गालियां देने लगा। जब चाटवाले ने विकास का विरोध किया, गर्मागर्मी के बाद बात इतनी बढ़ गई की आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकाला और रविंद्र के पेट में भोंक दिया। चाकू लगने पर रवींद्र कुमार जमीन पर गिर गया और आरोपी विकास मौके से भाग गया।
आसपास के दुकानदारों ने रवींद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। Noida सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, रवींद्र की जान को कोई खतरा नहीं है अब वो पहले से ठीक हैं। रवींद्र कुमार के भाई, हरेंद्र ने आरोपी विकास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी विकास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने) के तहत FIR दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया- हम आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read Also – 28 साल तक लड़ा कानूनी जंग, 50 की उम्र में मिली डाक विभाग में नौकरी !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.