National Cinema Day : सिनेमा लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और देश भर के सिनेमाघरों ने 16 सितंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ मनाने और 75 रुपये में मूवी टिकट देने का ऐलान किया है। यानी इस दिन सिनेमा लवर्स कोई भी मूवी किसी भी भाषा में मात्र 75 रुपये में देख सकेंगे। PVR, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में लोग सिर्फ 75 रुपये की मूवी टिकट खरीद कर आने वाली अपकमिंग मूवीज़ का मजा उठा सकेंगे।
इस साल से क्यों मनाया जा रहा है नेशनल सिनेमा डे
इसके पहले भारत में कभी नेशनल सिनेमा डे नहीं मनाया गया। दरअसल कोविड के कारण दो साल तक थिएटर बंद होने के बाद दोबारा से शुरू होने की खुशी में मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने नेशनल सिनेमा डे मनाने का ऐलान किया है। इस तरह से मल्टिप्लेक्स ओनर लोगों को थैंक्यू बोलना चाहते हैं। ये एक बड़ा फैसला है उन दर्शकों को वापस सिनेमाघरों की तरफ लाने का, जो लॉकडाउन के बाद से थिएटर नहीं गए हैं।
बुक माई शो पर देना होगा एडिशनल चार्ज
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए लोगों को थिएटर्स में जाकर टिकट काउंटर से मूवी टिकट लेना होगा। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करेंगे तो टिकट 75 रुपये में ही मिलेगी, पर उस बुकिंग ऐप का एडिशनल चार्ज भी आपको देना होगा। यानी अगर आप 16 सितंबर को बुक माई शो से कोई टिकट बुक करते हैं तो 75 रुपये के अलावा इंटरनेट फी, जीएसटी भी देना होगा।
75 रुपए में ब्रह्मास्त्र देखने का मौका
वैसे बता दें, इसी महीने 9 सितंबर को रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की मल्टी स्टार मूवी ब्रह्मास्त्र रिलीज हो रही है तो ये एक बड़ा मौका होगा 75 रुपए में ब्रह्मास्त्र देखने का। इसके अलावा स्पाइडर मैन नो वे होम को एक्स्ट्रा फुटेज के साथ रिलीज किया जा रहा है, जो मार्वेल लवर्स के लिए एक सुनहरा मौका है।