Teenage won 1 million lottery : क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप रातों-रात करोड़पति बन जाएं तो कैसा होगा? यह काफी चौंकाने वाला होगा, है ना? ऐसा ही कुछ हुआ नॉर्थ कैलिफोर्निया में एक लड़के के साथ। कालेब हेंग नाम के एक लड़के ने कैलिफोर्निया लॉटरी से एक स्क्रैच-ऑफ टिकट पर $1 मिलियन (लगभग ₹8 करोड़) जीते, जो हेंग (Teenage won 1 million lottery) की दादी ने उसे उसके 18वें बर्थडे पर दिया था। हां, आपने सही पढ़ा है।
कालेब हेंग की दादी ने कैलिफोर्निया के टिकट फ्रॉम ओएसिस मार्केट से एक स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदा। किस्मत भी देखिये, उस स्क्रैच-ऑफ टिकट को ‘द परफेक्ट गिफ्ट‘ कहा जाता है, जो वास्तव में हेंग के लिए एकदम सही निकला। कैलिफोर्निया लॉटरी के अफसरों ने बताया कि हेंग पहली बार लॉटरी खेल रहे थे। उनकी दादी ने तोहफे के तौर पर उसके (Teenage won 1 million lottery) लिए टिकट खरीदा था।
हेंग (Teenage won 1 million lottery) ने कैलिफोर्निया लॉटरी को बताया कि वह ‘काफी एक्साइटेड’ था और उसे लॉटरी जीतने की उम्मीद नहीं थी। वो दूसरे दिन अपनी मां के साथ कार में फिशिंग के लिए जा रहा था। उसी वक्त कार में ही उसने लॉटरी टिकट को स्क्रैच किया और देखा तो वो 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ का विनर था। हेंग ने बताया उस वक्त उसके पास कोई ID नहीं थी, तो वो मां के साथ वापस घर अपनी ID लेने गया क्योंकि टिकट क्लेम के लिए जरूरी थी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.