Bus Driver changing gear : यूपी रोडवेज बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बस ड्राइवर उछल-उछलकर (Bus Driver changing gear) पूरे शरीर की जान लगाते हुए बस का गीयर बदल रहा है। वीडियो में ड्राइवर साब अपने बड़े साहब लोग के बारे में भी कुछ बोल रहे हैं। पता नहीं था कि वीडियो वायरल हो जाएगी तो बहुत बुरा हो जाएगा। बस फ्लो में जो आया बोल दिया। वायरल वीडियो पहुंच गई UPSRTC के पास।
UPSRTC यानी उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन। ये विभाग यूपी में बसों की सेवा देती है। ऐसा कई बार हुआ है कि सरकारी बसों की वीडियोज़ वायरल हुए हों, कभी खसता हालत को लेकर तो कभी जुगाड़ू ड्राइवर को लेकर। इस बार जो वीडियो वायरल हुआ इसे अंबुज नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था।..पहले वीडिये देखिये फिर बताते हैं, ड्राइवर के साथ क्या हुआ।
नीरज अंबूज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ये हैं यूपी रोडवेज की बसें..ड्राइवर को ‘बवासीर’ नहीं है. रोडवेज बसों को टॉप गियर में डालने का यही तरीका है। ..लालगंज से लखनऊ आ रही UP72T4621
अंबुज के शेयर किए गए वीडियो में बस का ड्राइवर कूद कूदकर गीयर तो बदल रहा है। इस दौरान ड्राइवर ये भी कह रहा है कि – ,क्यू करूं गाड़ी की कंडीशन ठीक नहीं है। पता नहीं कैसे-कैसे अधिकारी काम पर बैठे हैं।’ बस लालगंज से लखनऊ की जा रही है। वीडियो (Bus Driver changing gear) को 61.7K व्यूज मिले हैं। बात UPSRTC तक भी पहुंच गई, और फिर कार्रवाई भी हुई। बस की कंडीशन पर नहीं ड्राइवर साहब पर हुई।
UPSRTC ने अपने ट्वीट में कहा – बस न. 4621 की विधिवत जांच की गई, बस बिल्कुल ठीक है। बस में गेयर सम्बंधी कोई दिक्कत नही है। चालक कौशलपति संविदा द्वारा बदमासी कर निगम छवि को धूमिल किया गया। इस कुत्सित कृत्य के कारण चालक की संविदा समाप्त की गई।
अब UPSRTC ने तो कार्रवाई भी कर दी और जवाब भी दे दिया। पर लोग अभी भी इस वीडियो (Bus Driver changing gear) पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने कहा ड्राइवर ने जो कहा बिलकुल सही है। तो कुछ यूजर ने किराया काफी महंगा होने की भी बात कह दी। संदीप नाम के यूजर ने तो ये कमेंट कर दिया – ‘सवारी अपनी जान की रक्षा स्वयं करें। इसमें रोडवेज की कोई गलती नहीं है।’
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.