John Mathai had resigned : 1 फरवरी 2023 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देशा का आम बजट पेश करेंगी। इस साल बजट से सबकी उम्मीदें जुड़ी हुई है। पर क्या आप जानते हैं, बजट से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स। जैसे बजट डॉक्यूमेंट्स छपते कहां हैं। वो बजट जिसे पेश करने के बाद वित्त मंत्री (John Mathai had resigned) को इत्सीफा देना पड़ा था। बजट पेश करने के पहले हलवा सेरेमनी क्यों की जाती है। हलवा सेरेमनी के बाद अधिकारियों को नजरबंद क्यों कर दिया जाता है। आइये जानते हैं बजट से जुड़ी इन सभी इंट्रेस्टिंग बातों के बारे में।
हलवा सेरेमनी के इंट्रेस्टिंग बातें
भारत में किसी भी काम को शुरु करने से पहले मुंह मीठा जरूर करवाया जाता है, इसी तरह बजट पेश करने से पहले फाइनेंस मिनिस्टर पारंपरिक तरीके से हलवा बनाकर अपने सहयोगियों को खिलाते हैं।
ये सेरेमनी दिल्ली सचिवालय के नॉर्थ ब्लाक में होती है। इसके बाद बजट की डॉक्यूमेंट्री प्रिंटिंग शुरु हो जाती है।
जब तक फाइनेंस मिन्सटर संसद में बजट पेश न कर दें, तब तक के लिए बजट बनाने के प्रोसेस में जितने अधिकारी शामिल होते हैं, उन्हें नजरबंद कर दिया जाता है, ताकि बजट लीक न हो सके।
जब बजट पेश करने के तुरंत बाद फाइनेंस मिनिस्टर ने दिया था इस्तीफा
दिल्ली सचिवाल के नॉर्थ ब्लाक में इसकी प्रिंटिंग होती है, पर हमेशा से यहां बजट डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिंग नहीं होती थी। स्वतंत्रता के बाद 1950 तक इसकी प्रिंटिंग राष्ट्रपति भवन में हुआ करती थी।
बजट प्रिंटिंग की जगह इसलिए बदल दी गई क्योंकि 1950 में बजट का कुछ हिस्सा लीक हो गया था। जिसके बाद उस वक्त के वित्त मंत्री जॉन मथाई (John Mathai had resigned) पर कई आरोप भी लगे। इसी वजह से बजट पेश करने के तुरंत बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
2023-24 में क्या हो सकता है खास
टैक्स पेयर्स को यह भी उम्मीद है कि सरकार मानक कटौती की सीमा को बढ़ाया जा सकता है।
इस बार पूरी संभावना है कि घर खरीदारों के लिए छूट के दायरे को बढ़ाया जा सकता है।
रिसेशन को लेकर सरकार की क्या योजनाएं हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.