Bruce Lee’s Death : कुंग फू मास्टर और हॉलीवुड एक्टर ब्रूस ली के मौत (Bruce Lee’s Death) की गुत्थी 49 साल बाद सुलझती सी दिख रही है। नई रिसर्च में साइंटिस्ट्स ने दावा किया है कि ब्रूस ली की जान ज्यादा पानी पीने की वजह से गई थी। बहुत ज्यादा पानी पीने और कुछ दवाओं व शराब के सेवन के कारण उनका शरीर हाइपोनेट्रेमिया का शिकार हो गया था। इस कंडिशन में ब्लड में सोडियम की मात्रा अनबैलेन्स्ड हो जाती है।
मौत के वक्त फूल गई थी ब्रूस ली की दीमाग की नसें
ब्रूस ली की मौत (Bruce Lee’s Death) 20 जुलाई, 1973 को Hong Kong में हुई थी। उस समय पोस्टमार्टम में सामने आया था कि ब्रूस ली की दिमाग की नसें फूल गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। तब डॉक्टरों ने कहा थि कि बहुत ज्यादा पेनकिलर दवाओं के सेवन के कारण ऐसा हुआ था। हालांकि साइंटिफिक तौर पर इस बात को ठोस तरीके से प्रूफ नहीं किया जा सका था।
मौत के पीछे लोगों की अलग अलग कहानी
सिर्फ 32 साल की उम्र में अचानक ब्रूस ली की मौत (Bruce Lee’s Death) के पीछे कई तरह के कॉन्सपिरेसी की आशंका भी जताई जाती रही है। कुछ लोग मानते हैं कि चीन के गैंगस्टर्स ने उनकी हत्या करवाई थी, तो कुछ का कहना है कि किसी पुरानी प्रेमिका ने उन्हें जहर दे दिया था। इसके अलावा लू लगने को भी उनकी मौत का कारण माना जाता है।
मौत के दिन बार बार ब्रूस ली पी रहे थे पानी
उस वक्त की मौजूदा जानकारी के आधार पर अब विज्ञानियों ने फिर से पूरी परिस्थिति का विश्लेषण किया है। क्लीनिकल किडनी जर्नल में इस रिसर्च को पब्लिश्ड किया गया है। साइंटिस्ट्स का कहना है कि गर्मी का दिन था और ब्रूस ली ने बहुत ज्यादा पानी पी लिया था। उन पर लिखी एक बुक में भी यह उल्लेख है कि जिस दिन उनकी मौत हुई, उस दिन वह बार बार पानी पी रहे थे।
How did Bruce Lee Die
साइंटिस्ट्स ने बताया कि शरीर में पहुंचने वाले पानी को शोधित करने का काम किडनी का होता है। किडनी की मदद से अतिरिक्त पानी मुत्र के रूप में बाहर निकल जाता है। इससे शरीर में पानी का संतुलन बना रहता है। साइंटिस्ट्स ने दावा किया है कि ज्यादा पानी पीने के कारण उनका शरीर हाइपोनेट्रेमिया का शिकार हो गया जिससे ‘किडनी ज्यादा पानी को छान नहीं सकी और ब्रूस ली की मौत हो गई थी।’
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.