Brain Eating Amoeba : फ्लोरिडा के शार्लोट काउंटी में एक शख्स की मौत की वजह ने लोगों को सक्ते में डाल दिया है। नल के पानी से नाक धोने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि उस व्यक्ति की दिमाग तक एक ऐसा अमीबा पहुंच गया, जो दिमाग ही खा जाता है। इसे ब्रेन इटींग अमीबा (Brain Eating Amoeba) कहा जाता है। इस बात की पुष्टि खुद फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने की है।
नाक के रास्ते शरीर में करता है प्रवेश
शख्स की मौत नेगलेरिया फाउलेरी नाम के एक अमीबा (Brain Eating Amoeba) से संक्रमित होने के बाद हुई। अमीबा नाक के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है और फिर ब्रेन टिशू को खत्म कर देता है। इससे अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (primary amoebic meningoencephalitis) नाम का खतरनाक संक्रमण होता है, जो घातक होता है।
क्या है इसके लक्षण
इस संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, मतली, उल्टी, संतुलन की कमी, दौरे और गर्दन में अकड़न शामिल हैं। हालत, अगर यह गंभीर हो जाती है, तो कोमा भी आ सकता है। नेगलेरिया फाउलेरी अमीबा (Brain Eating Amoeba) को ब्रेन इटींग अमीबा के नाम से भी जाना जाता है। जो एक सिंगल सेल ऑर्गनिज्म है। आप इसे सिर्फ माइक्रोस्कोप से ही देख सकते हैं। ये वॉर्म फ्रेश वॉटर में पाए जाते हैं, जासे – झील, नदी, झरने और मिट्टी में भी।
59 साल में 154 लोगों की हो चुकी है मौत
रिकॉर्ड्स बताते हैं कि इस बीमारी से 1962 से 2021 के बीच 97 परसेंट लोगों की मौत हो गई। 154 में से सिर्फ चार रोगी ही इस संक्रमण से बच सके हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ्लोरिडियन व्यक्ति का मामला अमेरिका में इस तरह होने वाली मौत का पहला मामला था। इसके ज्यादातर मामले दक्षिणी अमेरिकी राज्यों, टेक्सास (39) और फ्लोरिडा (38) में पाए गए हैं
फ्लोरिडा स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी –
- फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को Tweet कर ये जानकारी दी है कि “ब्रेन इटींग अमीबा काफी रेयर है और यह तभी हो सकता है जब अमीबा से दूषित पानी नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है।”
- विभाग ने कहा कि यह दूषित पानी पीने से व्यक्ति को संक्रमित नहीं करेगा। यह तब होता है जब दूषित पानी नाक में चला जाता है।
- US के Disease Control and Prevention के अनुसार, यह खारे पानी (Salt Water) में नहीं पाया जाता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.