MP Dilip Ghosh : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद दिलीप घोष ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘गुलामी की निशानी’ को मिटाने के लिए ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ किया जाएगा और जिन्हें नाम बदलना पसंद नहीं है, वे ‘देश छोड़ सकते हैं’। वरिष्ठ भाजपा नेता (MP Dilip Ghosh) ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ “चाय पर चर्चा” के दौरान यह विवादास्पद बयान दिया है।
Statement of MP Dilip Ghosh Viral
इंडिया का नाम बदलकर भारत रखा जाएगा। जो लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं वे देश छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।’ अपनी बातचीत में, दिलीप घोष (MP Dilip Ghosh) ने देश का नाम बदलने का विरोध करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) पर भी हमला किया और कहा, “टीएमसी के मेरे दोस्तों को शायद पता नहीं होगा कि वे ‘भारत’ क्यों कह रहे हैं।” या ‘भारत’, इसके पीछे का इतिहास क्या है।
‘यह सीपीएम के लोगों के लिए भी बहुत मुश्किल है, जो हमेशा विदेशों पर ध्यान देते रहे हैं।’ उन्होंने कहा, “विदेशी अलग-अलग शहरों के नाम नहीं बोल सकते थे, इसलिए उन्होंने अपने नाम बदल दिए। अब, सभी नाम वापस बदल रहे हैं। इंडिया अब भारत बन जाएगा। जिन्हें यह पसंद नहीं है वे बाहर चले जाएंगे।”
बीजेपी सांसद दिलीप घोष (MP Dilip Ghosh) ने कोलकाता से विदेशियों की सभी मूर्तियां हटाने का भी वादा किया। ये भी कहा कि- कोलकाता की कई सड़कों पर अंग्रेजों की कई मूर्तियां थीं। अब वे कहां हैं? जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो हम उन सभी को उखाड़कर विक्टोरिया मेमोरियल हाउस में रख देंगे। दिलीप घोष ने कहा- संग्रहालय की वस्तुएं संग्रहालय में ही रहेंगी, सड़कों पर नहीं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..