BJP Leader Khusbu Sunder : लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के बीच बीजेपी नेता खुशबू सुंदर (BJP Leader Khusbu Sunder) का 2018 का एक पुराना Tweet वायरल हो रहा है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। ट्वीटर और सोशल मीडिया पर खुशबू सुंदर का पुराना ट्वीट शेयर कर के कांग्रेस नेता दिगविजय सिंह ने कहा – मोदीजी क्या आप खुशबू सुंदर पर भी अपने शिष्यों से मानहानि का मुकदमा करवाएंगे।
खुशबू सुंदर ने क्या Tweet लिखा था-
खुशबू सुंदर (BJP Leader Khusbu Sunder) ने ट्वीट में लिखा था – तत्कालीन कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा था – ‘हर #मोदी के आगे #भ्रष्टाचार सरनेम लगा हुआ है..तो बात को कोई समझो..#मोदी मुतलब #भ्रष्टाचार..आइए #मोदी का अर्थ भ्रष्टाचार में बदलें.. सूट बेटर..#नीरव #ललित #नमो = करप्शन..‘
खुशबू सुंदर का Tweet अब तक डिलीट नहीं किया गया है और बीजेपी नेता ने इस पर कोई कमेंट भी नहीं किया है। शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित किए जाने के बाद खुशबू सुंदर ने कहा था “उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह दुर्भाग्य से सांसद हैं। उनकी बातें सच हो गई हैं।”
खुशबू सुंदर (BJP Leader Khusbu Sunder) ने राहुल गांधी को उस अध्यादेश को फाड़ने के लिए भी फटकार लगाई। खुशबू ने ट्वीट किया, ‘मनमोहन सिंह जी 2013 में पारित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अध्यादेश लाना चाहते थे। @RahulGandhi इसे टुकड़ों में फाड़ दिया। विडंबना यह है कि उनकी अयोग्यता उसी फैसले के तहत हुई है।’
बता दें, मानहानि के मामले में अयोग्य घोषित होने के बाद, राहुल गांधी आठ साल (दो साल सजा के साथ चल रहे हैं और छह साल जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत) चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.