Mudasir Ahamad Sheikh Awarded Shaurya Chakra : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 412 जवानों का नाम वीरता पुरस्कार के लिए चयन किया है। इनमें 15 जवानों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इनमें से एक नाम बिंदास मुदासिर यानी जम्मू कश्मीर के पूर्व कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद शेख का भी हैं। जी हां, मुदासिर को लोग बिंदास नाम से भी बुलाते थें। पिछले साल आतंकियों से लोहा लेते हुए मुदासिर की मौत हो गई थी। पर मुदासिर ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। अब मरणोपरांत उन्हें शौर्यच्रक अवॉर्ड (Mudasir Ahamad Sheikh Awarded Shaurya Chakra) से सम्मानित किया जाएगा।
मुदासिर ने 3 आतंकियों को मार गिराया था
मुदासिर 25 मई 2022 को आतंकियों से हुए मुतभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। दरअसल, सेना को जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों को घुसपैठ की सूचना मिली थी। आंतकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्री थें। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया, जिसमें मुदासिर भी थें। मुदासिर ने आतंकियों की कार को पहचान लिया। आंतकियों को भी इसका पता चल गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया, तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी।
कार से खींच कर बाहर निकाला था
फायरिंग करने पर मुदासिर आतंकियों की कार की तरफ भागे और एक आतंकी को झपट्टा मारकर कार से खींच कर बाहर निकाल दिया। इस दौरान उनपर दूसरे आतंकियों ने लगातार फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद भी मुदासिर ने हार नहीं मानी और तीन आतंकियों को मार गिराया था, पर कई सारी गोलियां लगने के कारण मुदासिर शहीद हो गए। इसी बहादुरी के लिए मुदासिर को शौर्यचक्र अवॉर्ड (Mudasir Ahamad Sheikh Awarded Shaurya Chakra) से सम्मानित किया जाएगा।
बारामुला में मुदासिर के नाम पर ‘बिंदास चौक’
शहीद मुदासिर अहमद शेख को उनके दोस्त और उनके जान पहचान के लोग ‘बिंदास’ नाम से भी बुलाते थें। मुदासिर अहमद की याद में बारामूला में ‘बिंदास चौक‘ (Mudasir Ahamad Sheikh Awarded Shaurya Chakra) की स्थापना की गई है। बिंदास चौक का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह ने किया था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.