Bhai Dooj Special : साल भर टॉम एंड जेरी के तरह लड़ने वाले (पर जरुरत पड़ने पर एक दूसरे के साथ खड़ने रहने वाले) भाई-बहनों का शुभ त्यौहार भाई दूज (Bhai Dooj), दिवाली के दो दिन बाद मनाने की परंपरा है। बहनें अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाती हैं और उनके लंबे और सुखी जीवन की प्रार्थना करती हैं। । भाई भी बदले में अपनी बहनों को उपहार देते हैं। पर क्या आप जानते हैं, भारत में ही भाई दूज के पर्व को अलग अलग नामों से बुलाते हैं और अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। हालांकि बहनों के हाथ से भाइयों को टीका लगाने की रस्म वही है, पर इसे अलग अलग नामों से भी बुलाया जाता है।
अलग-अलग जगहों पर Bhai Dooj को अलग-अलग नामों से कैसे मनाया जाता है-
भाऊबीज, भाव बिज, या भाई बीजो
महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में मराठी और कोंकणी भाषी समुदायों के बीच Bhai Dooj के त्यौहार को भाऊबीज, भाव बिज या भाई बिजो के नाम से जाना जाता है। महाराष्ट्र में भाई को फर्श पर एक विशेष वर्गाकार जगह में बिठाया जाता है, जिसे उसकी बहन खींचती है। नीचे बैठने से पहले भाई मराठी में करिथ नामक कड़वा फल खाता है। यह अनुष्ठान उस घटना का प्रतीक है जब भगवान कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध करने जाने से पहले कारिथ का स्वाद चखा था।
भाई फोटा
पश्चिम बंगाल में भाई दूज को भाई फोटा के रूप में मनाया जाता है। काली पूजा उत्सव के पहले या दूसरे दिन भाई फोटा मनाया जाता है। बहनें तब तक उपवास रखती हैं जब तक वे अपने भाइयों के माथे पर चंदन के लेप से तिलक नहीं करतीं। लोग अपने भाई-बहनों को मिठाई और उपहार देते हैं, और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
MP में भाई की कलाई पर बांधते हैं शक्कर की माला
मध्यप्रदेश में भी Bhai Dooj Yको कुछ अलग तरीके से मनाया जाता है। मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बहनें शक्कर की माला बनाकर उसे अपने भाई की कलाई पर बांधती है। शक्कर की माला को भाई की कलाई पर बांधने के पीछे जीवनभर उनके आपसी रिश्ते में मधुरता को बनाए रखना होता है।
भाई टीका
भाई दूज (Bhai Dooj) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी मनाया जाता है। नेपाल में भाई टीका के नाम से जाना जाने वाला यह विजयादशमी के बाद देश का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.