Financial Gifts for Sister : इस साल राखी पर आप अपनी बहन या बिटिया के लिए उनकी आर्थिक सुरक्षा (Financial Security) और समृद्धि सुनिश्चित करने वाले वित्तीय उपहार (financial gift) चुन सकते हैं. इनमें एफडी, म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, डिजिटल गोल्ड में उनके नाम से निवेश (Invest) कर (Financial Gifts for Sister) सकते हैं. इसके साथ ही पीपीएफ, एनपीएस और सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाकर उन्हें वित्त सुरक्षा दे सकते हैं.
Best Financial Gifts for Sister and Daughter
- सावधि जमा (एफडी)
एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश के सबसे बेहतर ऑप्शन्स में से एक माना जाता है, क्योंकि इसमें मुनाफा कन्फर्म होता है. आप अपनी बहन के नाम एकमुश्त राशि की एफडी करवा सकते हैं. यह भविष्य में आपकी बहन को वित्तीय तौर पर मदद करेगा. मौजूदा वक्त में एफडी में निवेश का यह सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि कई बैंक 7 परसेंट या इससे अधिक का ब्याज दे रहे हैं.
- कैसे करवाएं FD
अपने बैंक में संपर्क करें. वहां कुछ फॉरमैलिटीज़ पूरी करनी होंगी, जितनी राशि की एफडी करवाना चाहते हैं, उसका चेक या डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा। बैंक आपको एफडी सर्टिफिकेट जारी कर देगा.
- पीपीएफ खाता
यह लंबी अवधि का इंवेस्टमेंट प्लान है. इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल है. किसी वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं, जबकि अधिकतम लिमिट 1.5 लाख रुपये है. इस पर 7.1% की दर से ब्याज मिलता है.
कैसे खुलवाएं पीपीएफ
डाकघर और चुनिंदा बैंकों में यह खाता खुलवा सकते है.
- शेयर और म्यूचुअल फंड
पहले बहन के नाम से डीमैट खाता खुलवाना होगा. इसके बाद शेयर खरीद सकते हैं. साथ ही म्यूचुअल फंड यूनिट भी खरीद सकते हैं. हर महीने 500 रुपये की SIP शुरू कर सकते हैं.
- कैसे करें निवेश
किसी शेयर ब्रोकर के ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा.
- सोने – चांदी के ईटीएफ
सोने – चांदी के ईटीएफ में निवेश करना (Financial Gifts for Sister) भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसका कारण है कि सोने-चांदी के आभूषणों की कीमतों में तेज-उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. आभूषण के मुकाबले ईटीएफ की कीमत काफी कम होती है. इसकी एक यूनिट की कीमत 60 रुपये से भी शुरू हो सकती है. निवेशक एकमुश्त एक बार में कितनी भी यूनिट खरीद सकता है या एसआईपी कर सकता है.
- ऐसे करें निवेश
ईटीएफ में निवेश शेयर बाजार के माध्यम से किया जा सकता है. यह बीएसई-एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध है. इसके लिए डीमैट खाता खोलना होगा. फिर जिस ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं, उसका चयन करना होगा.
- बेटी के लिए ऑप्शन
सुकन्या समृद्धि खाता
इस योजना में 10 साल से कम उम्र की लड़कियों का खाता खोला जाता है. यह बैंक या डाकघर में खुलता है. मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि योजना 8.2% की ब्याज दर मिल रही है. खाते में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करा सकते हैं.
- एनपीएस वात्सल्य
माता-पिता बच्चों के लिए एनपीएस खाता खोल सकते हैं और खाते में कम से कम 500 प्रति माह या अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं. बच्चा 18 साल की उम्र प्राप्त करने पर अपने एनपीएस वात्सल्य खाते से पूरी धनराशि निकाल सकता है.
ALSO READ : सोशल मीडिया पर चिपके रहने से बढ़ रहा युवाओं में हाई BP का खतरा !