Behishta Khairuddin : किसी सपने को पूरा करने का ठान लिया जाए तो कोई भई रुकावट उसके आड़े नहीं आ सकती। इस बात को सच कर दिखाया है, अफगानिस्तान की एक बेटी ने, जिसने तालिबान की नाक के नीचे अपने घर में न केवल एक लैब बनाई, बल्कि भारत में IIT मद्रास से एमटेक की पढ़ाई भी पूरी की।
अफ्गानिस्तान मं तालिबानी सत्ता को चुनौती देने वाली बेटी का नाम है बेहिश्ता खैरूद्दीन (Behishta Khairuddin) जिन्होंने तालिबान के उस फरमान को किनारे कर दिया, जिसमें लड़कियों की शिक्षा पर बैन की बात कही गई है। दरअसल, तालिबान के साल 2021 में सत्ता पर काबिज होने के दौरान बेहिश्ता ने केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर के लिए IIT मद्रास में दाखिला लिया था।
इसके बाद बेहिश्ता (Behishta Khairuddin) अपने प्रांत में फंस गईं। अपने घर तक ही सीमित बेहिश्ता ने दूस से ही अपने सभी सेमेस्टर की परीक्षा दी। IIT मद्रास ने भी अफगानी लड़की की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बेहिश्ता खैदरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर लिखा –
मुझे कोई पछतावा नहीं है। यदि आप मुझे रोकेंगे तो मैं दूसरा रास्ता खोज लूंगी। मुझे तालिबान पर तरस आता है, क्योंकि आपके पास ताकत है, आपके पास सबकुछ है, पर आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
कैसे बनाया खुफिया लैब
डिग्री हासिल करने के लिए बेहिश्ता (Behishta Khairuddin) को खूब पापड़ बेलने पड़े। तालिबान की नजरों से बचने के लिए उसने उत्तरी अफगानिस्तान स्थित अपने घर में एक खुफिया लैब बनाया। इसके लिए उन्होंने किसी से बीकर उधार मांगा और किसी से माइक्रोवेव ओवन लिया। दो साल तक इस लैब में वाई फाई कनेक्शन वाले कंप्यूटर के जरिये उन्होंने एमटेक की पढ़ाई की।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.