Battle of Zappolino : सिर्फ एक बाल्टी के लिए दो शहरों में युद्ध हो जाए और उस युद्ध में 2 हजार लोग मारे जाएं। सोच के भी कितना अजीब लगता है ना। पर ऐसा हुआ है, साल 1325 में ये लड़ाई इटली के दो शहरों बोलोग्ना और मोडेना के बीच लड़ी गई थी, जिसे बैटल ऑफ जैपोलिनो (Battle of Zappolino) और वॉर ऑफ द ओकन बकिट के नाम से भी जाना जाता है। चलिए जानते है इस लड़ाई कि शुरुआत कब और कैसे हुई।
किस तरह हुई थी लड़ाई की शुरुआत
Battle of Zappolino 1325
इटली के दो देशों के बीच इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी जब मोडेना के नौनिकों का एक ग्रुप बोलोग्ना में घुस गया और शङर के बीचो-बीच स्थित एक कुएं के पास रखी बाल्टी को चुरा ले गए। मोडेना के इस हरकत को बोलोग्ना ने अपनी बेइज्जती मान लिया। बोलोग्ना के सैनिकों ने मोडेना के सैनिकों से बाल्टी को वापस करने के कहा, लेकिन जवाब में उधर से इंकार ही मिला, जिसमें बोलोग्ना की आर्मी नाराज हो गई और फिर उन्होंने मोडेना के खिलाफ युद्ध (Battle of Zappolino) की घोषणा कर दी।
बोलोग्ना ने 30 हजार सैनिकों के साथ कर दिया हमला
बोलोग्ना के आर्मी मोडेना के पास जैपोलिनो (Battle of Zappolino) में 30 हजार पैदल और दो हजार घुड़सवारों के साथ इकट्ठा हुए जबकि मोडेना के पास 5 हजार पैदल और 2 हजार घुड़सवारों की ही आर्मी थी। मोडेना की आर्मी भले ही कम थी, पर उसके सैनिकों ने युद्ध के मैदान में बोलोग्ना की आर्मी के छक्के छुड़ा दिए। मोडेना की आर्मी ने युद्ध में बोलोग्ना को हरा दिया। उसके सैनिकों ने ऐसा कहर बरपाया कि बोलोग्ना की आर्मी को मैदान छोड़कर भाग गई।
2,000 लोगों की मौत के बाद हुआ समझौता
इस लड़ाई में बोलोग्ना के करीब 1500 और मोडेना के 500 सैनिकों समेत 2 हजार लोग मारे गए। 2 हजार लोगों की मौत के बाद मोडेना और बोलोग्ना दोनों शहरों के बीच समझौता हुआ, जिसमें मोडेना ने बोलोग्ना से जो भी सामान लूटा था, उन्हें लौटा दिया, पर वो बाल्टी जिसके लिए ये युद्ध हुआ, उसे कभी बोलोग्ना को वापस नहीं किया।
आजतक ये बाल्टी मोडेना सिटी के टोरे डेला घिरालैंडिंग के तहखाने में रखी हुई है, जबकि इस बाल्टी की एक प्रतिकृति अभी मोडेना के टाउनहॉल में रखी गई है।
Also Read – Emadharman Temple : भारत में है एक ऐसा मंदिर जहां मरे हुए लोगों की होती है पूजा !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.